33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची - सदर अस्पताल से कोविड टेस्ट के दौरान एक कैदी हो...

रांची – सदर अस्पताल से कोविड टेस्ट के दौरान एक कैदी हो गया फरार

रांची के सदर अस्पताल से कोविड टेस्ट करवाने के दौरान आज एक कैदी फरार हो गया है। उसे नामकुम थाना क्षेत्र से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुटी है। बताया गया कि दो कैदियों को कोविड-19 टेस्ट जांच के लिए लाया गया था। इसी दौरान एक कैदी फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि फरार हुआ कैदी 2013 में हुई लूट की एक घटना में शामिल था। वह रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के मौलाना आजाद कॉलोनी का रहने वाला है। पुलिस फरार कैदी की तलाश में जुट गई है।
बता दें कि जब से कोरोना वायरस का संक्रमण राज्‍य में फैला है, तब से प्रत्‍येक अपराधियों की कोरोना जांच की जा रही है। उन्‍हें जेल भेजे जाने से पूर्व कोविड जांच के लिए अस्‍पताल लाया जा रहा है। इस दरम्‍यान कई कैदी फरार हो चुके हैं। अस्‍पताल में प‍ुलिस की सुस्‍ती के कारण कैदी बड़े आराम से चकमा देकर फरार हो जाते हैं।

Most Popular

Recent Comments