धनबाद । धनबाद एसीबी टीम ने गुरुवार को गोविंदपुर थाना में पदस्थापित मनीष तिवारी नामक एएसआई को 50 हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। जिसके बाद एएसआई को जिला मुख्यालय ले आयी। जहां आरोपी एएसआई से पूछताछ की जा रही है।
घटना के संबंध में शिकायतकर्ता ने बताया कि डीएसपी सरिता मुर्मू के नाम पर दो लाख रुपये बतौर रिश्वत मनीष तिवारी मांग कर रहे थे। साथ ही 50 हजार रुपये एएसआई मनीष अपने लिए मांग रहे थे। जिसके बाद इसकी सूचना धनबाद एसीबी को दी गई। सूचना मिलने के बाद मामले का सत्यापन कर एसीबी की टीम ने मामले में एक रणनीति के तहत एएसआई को रिश्वत लेते गुरुवार को रंगे हाथ दबोच लिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि पहले उनके नाम पर कोल डिपो चलाया जाता था। जिसे वह काफी दिन पहले ही बंद कर चुके है। इसके बावजूद गोविंदपुर थाना में पदस्थापित एएसआई मनीष तिवारी उनसे लगातार 50 हजार रुपये और डीएसपी के नाम पर दो लाख रुपये देने का दबाव बना रहे थे। जिसकी सूचना उन्होंने एसीबी को दी। जिसके बाद मामले में यह कार्रवाई की गई है।