मनरेगा योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने को लेकर प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी-सह-अंचलाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी की अध्यक्षता में मेट, ग्राम रोजगार सेवक एवं कनीय अभियता के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी मेट द्वारा अपनी समस्या से बीडीओ को अवगत कराया गया जिसपर उन्होंने रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए जल्द से जल्द समस्या के समाधान का निदेश दिया। सुरदा पंचायत के मेट द्वारा बताया गया कि रोजगार सेवक द्वारा मेट का मस्टर राॅल एमआईएस नहीं कराया गया है और योजना को भी बंद करा दिया गया है, इस संबंध में बीडीओ द्वारा प्रखंड कार्याक्रम पदाधिकारी को निदेश दिया गया की इनकी समस्या को गभीरता से लेते हुए दो दिनों के अन्दर समाधान करें। बताया गया कि प्रत्येक गुरूवार को पंचायत में रोजगार दिवस का आयोजन किया जाता है उसमें शिकायत पंजी में दर्ज करने का निदेश दिया गया। इसके अलावा प्रखंड अन्तर्गत चालू योजना की सूची तथा जो योजना चालू होने वाली है उसकी सूची उपलब्ध कराया गया। उपस्थित सभी सदस्यों को द्वितीय चरण के अभियान में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन करने का निदेश देते हुए कैसे मानव दिवस सृजन करना है इसके बारे में चर्चा किया गया । बैठक में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, ग्राम रोजगार सेवक आदि उपस्थित थे।