15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - दूरभाष के माध्यम से लोक और प्रशासन एक मंच...

पूर्वी सिंघभूम – दूरभाष के माध्यम से लोक और प्रशासन एक मंच पर

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री सूरज कुमार के निर्देशानुसार आज पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक लोकमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला कौशल समन्वयक श्री सौरभ कुमार अधिकारी से जिलेवासियों ने सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना एवं प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त की तथा अपनी समस्याओं का समाधान पाया। कुल 23 लोगों ने टेलिकॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से जिला कौशल समन्वयक से बात की जो निम्नवत है-
1. नौकरी करने हेतु सहायता के संबंध में। (सुनील उपाध्याय नरवा कॉलोनी, दिव्या अभिसार बारीडीह, कर्णायक प्रसाद वर्मा सोनारी, प्रीति कुमारी परसुडीह जमशेदपुर)
उतर- उम्मीदवार को झारखंड नियोजनालय के वेबसाइट पर निबंधन कराने का सुझाव देते हुए वेबसाइट के लिंक http://jharkhandrojgar.nic.in/ की जानकारी दी गई। तथा बताया गया कि निबंधन के पश्चात उनसे संपर्क स्थापित किया जाएगा। बताया गया कि उनकी शिक्षा एवं कार्य अनुभव के अनुरूप रोजगार हेतु सहायता की जाएगी।
2. अप्रेंटिस करने के उपरांत नौकरी सुनिश्चित है या नहीं ? (जुगल किशोर साहू, करनडीह जमशेदपुर)
उतर- अप्रेंटिस करने के उपरांत नौकरी हेतु जानकारी दी गई एवं कौशल विकास के तहत अन्य योजनाओं की भी जानकारी उपलब्ध कराई गई।
3. नियोजन में सहायता हेतु एमकॉम कर चुका हूं । (जीत कुमार महतो, जमशेदपुर)
उतर- कौशल विकास के लिए सूचना दिया गया है साथ ही JSDMS का टोल फ्री नंबर साझा किया गया ।
4. मेरी उम्र 30 वर्ष है, कौशल विकास में किस प्रकार नामांकन करवाना होगा और प्रशिक्षण कैसे मिलेगा ? (पपाई चक्रवर्ती, कदमा, जमशेदपुर)
उतर- कौशल विकास में ट्रेनिंग हेतु जानकारी दी गई तथा प्रशिक्षण प्रदाताओं का संपर्क सूत्र साझा किया गया, बताया गया कि प्रशिक्षण निशुल्क है ।
5. बीटेक किया हूं, हमें जॉब कैसे मिलेगी? क्या मैं कहीं से ट्रेनिंग करके जॉब कर सकता हूं ?(सौरव मंडल, कीताडीह जमशेदपुर)
उतर- उम्मीदवार को कौशल प्रशिक्षण प्रदाता का संपर्क सूत्र दिया गया जहां बीटेक अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के उपरांत जॉब हेतु मार्गदर्शन किया जाता है।
6. मैंने बीटेक किया है, अब जॉब में सहायता चाहिए । (शरद नायक, मनोज कुमार, विजय, जमशेदपुर)
उतर- नियोजनालय की वेबसाइट पर निबंधन के उपरांत रोजगार मेला की जानकारी मैसेज के माध्यम से दी जाएगी जहां आप अपने पसंद की कंपनी में आवेदन दे सकते हैं।
7. मैंने ग्रेजुएशन का परीक्षा दिया है और रिजल्ट का इंतजार कर रही हूं क्या मुझे कहीं पर जॉब मिल सकता है?(संगीता दास, जमशेदपुर), मैंने ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है अब रोजगार हेतु सहायता चाहिए(के, रवि गोलमुरी, कुमारी प्रभा मानगो)
उतर उम्मीदवार को नियोजनालय में निबंधन हेतु जानकारी दी गई और कौशल प्रशिक्षण प्रदाता का संपर्क सूत्र दिया गया जिसके माध्यम से ट्रेनिंग कर सकती हैं ।
8. मैंने एमटेक में डिप्लोमा किया है और मुझे जॉब चाहिए? (सुनील मांडी हरहरगुट्टू जमशेदपुर)
उतर- नियोजनालय में अपना निबंधन करा लें(लिंक की जानकारी दी गई), आपकी शिक्षा व अनुभव के आधार पर आप पसंदीदा कंपनी में जॉब हेतु रोजगार मेला में भाग ले सकते हैं।
9. मैंने बीए एवं वीएफएक्स एनिमेशन किया है, मुझे रोजगार चाहिए ।(नंदन कुमार जमशेदपुर)
उतर- नियोजनालय में निबंधन कराने हेतु जानकारी दिया गया साथ ही कौशल प्रशिक्षण का टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराते हुए बताया गया कि नियोजनालय में किस तरह अपना आवेदन दे सकते हैं।
10. मैंने इंटर किया है, जॉब मिल सकती है? (सदन कुमार साहू, आदित्यपुर)
उतर- नियोजनालय में निबंधन की जानकारी दी और रोजगार में सहायता हेतु भर्ती कैंप के बारे में बताया गया।
11. कौशल विकास के माध्यम से कैसे अपने बेटे और बेटी को नौकरी दिलाएं ? (दिनेश बागती कदमा जमशेदपुर), मैंने b.com किया है अब रोजगार चाहिए और कौशल विकास में नामांकन चाहता हूं। (सतीश कुमार, मानगो जमशेदपुर)
उत्तर- कौशल विकास योजना के विभिन्न ट्रेडों के बारे में बताया गया जिनका प्रशिक्षण निशुल्क हैं। प्रशिक्षण के उपरांत नौकरी में सहायता की बात कही गई।
12. मेरे पत्नी को कौशल विकास में प्रशिक्षण दिलवाना है क्या करूं ?(मोहन कुमार यादव बारीगोड़ा जमशेदपुर)
उत्तर- शिक्षा के अनुसार उन को प्रशिक्षण प्रदाता का नंबर दिया गया साथ ही जेएसएलपीएस के द्वारा ब्लॉक लेवल पर प्रशिक्षण की जानकारी दी गई तथा रोजगार एवं स्वरोजगार के विषय में भी बताया गया।
13. नियोजनालय में निबंधन को रिनुअल कैसे कराएं ?(दिनेश बिरवा, बारीडीह, जमशेदपुर)
उत्तर- उम्मीदवार को निबंधन के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही नियोजनालय कार्यालय में आवश्यक कागजात के साथ आने की बात बताई गई।
14. रोजगार हेतु जानकारी चाहिए । (विजय बनर्जी सोनारी जमशेदपुर)
उत्तर- नियोजनालय की निबंधन के वेबसाइट की जानकारी दी साथ ही उनको रोजगार मेला की जानकारी एवं कौशल विकास की योजनाओं के बारे में बताया गया।
15. कौशल विकास में प्रशिक्षण लिया है पर ट्रेनिंग के उपरांत अभी रिजल्ट आया अब नौकरी की सहायता चाहिए(राहुल प्रसाद, जमशेदपुर)
उत्तर- आपने जिस प्रशिक्षण प्रदाता से ट्रेनिंग लिया है उनसे ही संपर्क करें आपको वहीं से रोजगार दी जाएगी और सहायता प्राप्त होगी ।

Most Popular

Recent Comments