15.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त ने किया अड़की प्रखण्ड का दौरा

खूंटी – उपायुक्त ने किया अड़की प्रखण्ड का दौरा

आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अड़की प्रखण्ड का दौरा किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक, श्री आशुतोष शेखर, अनुमंडल पदाधिकारी, वन प्रमण्डल पदाधिकारी, अड़की प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साहू व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
इसी क्रम में सुदूर बिरबांकी, कोचांग, मदहातु एवं बोहंडा पंचायत का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने कोचांग के ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। मौके पर ग्रामीणों द्वारा पंचायत के कमजारी क्षेत्र में दो चेक डैम एवं दो जल मीनार निर्माण की मांग रखी गयी। इसपर उपायुक्त द्वारा त्वरित स्वीकृति देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही संचालित योजनाओं के तहत किये गए कार्यों का अवलोकन करने के क्रम में उन्होंने निर्देश दिए कि ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है। इसी क्रम में उपायुक्त ने बिरबांकी बाजार का भ्रमण कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियां बरतने व जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने हेतु जागरूक किया।
मौके पर उपायुक्त ने ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना। उपायुक्त द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत है। जिला व प्रखण्ड के अधिकारी क्षेत्र भ्रमण कर बेहतर सम्बन्ध स्थापित करने के प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब सभी को सामूहिक प्रयासों के साथ दिग्भ्रमित विचारधारा का त्याग करते हुए आगे बढ़ना है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाया जाना हमारा लक्ष्य है। इसके लिए सभी को जागरूक दृष्टिकोण अपनाने की आवश्यकता है।
*प्रखण्ड कार्यालय व धान अधिप्राप्ति केंद्र का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश*
====================
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड परिसर में स्थित जलमीनार की मरम्मती हेतु निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में अड़की प्रखण्ड कार्यालय में बैठक कर
सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अधिकारी/कर्मी ससमय कार्यालय पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। साथ ही सभी अधिकारी व कर्मचारी द्वारा समय-समय पर क्षेत्र भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया जाय।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास एवं अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, श्री गौतम कुमार साहू को निर्देश दिया कि पेंशन आदि के मामलों को भी ससमय निष्पादित किया जाय।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकार द्वारा क्रियान्वित महत्वकांक्षी योजनाओं को पूर्ण कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ करना हमारा अहम उद्देश्य है। साथ ही सुदूर क्षेत्रों का सर्वांगीण विकास हेतु सभी विकास कार्यों को सफल रूप प्रदान किया जाना चाहिए।


Most Popular

Recent Comments