18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurफूलों की खेती से मधु हांसदा कर रही है लाखों की कमाई

फूलों की खेती से मधु हांसदा कर रही है लाखों की कमाई

फूलों की खेती ने मधु हांसदा को दिलाई अलग पहचान, प्रारंभिक दौर में अभी प्रत्येक सप्ताह करीब 2000 फूलों का करते हैं उत्पादन
मुसाबनी प्रखंड के प्रगतिशील किसान मधु हांसदा ने फूलों की खेती में अपनी अलग पहचान बनाई है। गोहला पंचायत अंतर्गत गोहला ग्राम के रहने वाले मधु ने स्नातक तक की पढ़ाई की है तथा पूर्व में रोजगार सेवक के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। वे बताते हैं रोजगार सेवक रहते हुए उन्होने समय निकालकर खेती-बाड़ी तथा बागवानी करना शुरू किया था जिसमें मन रमने के बाद उन्होने नौकरी छोड़कर पूरी तरह से अब संरक्षित फूलों की खेती पर अपना ध्यान केन्द्रित कर लिया है। प्रगतिशील
किसान मधु हांसदा फूलों की खेती हेतु प्रशिक्षण प्राप्त हैं।
फूलों की खेती के अतिरिक्त मेडिसिन एरोमैटिक एवं डेयरी टेक्नोलॉजी का भी लिया है प्रशिक्षण
मधु हांसदा कहते हैं कि जिला उद्यान पदाधिकारी श्री मिथिलेश कालिंदी के निरंतर मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन से उन्हें संरक्षित फूलों की खेती में आगे बढ़ने के लिए काफी बल मिला। इससे पूर्व वे अपने खेतों में पारंपरिक विधि से धान की खेती किया करते थे जिससे कुछ विशेष आय नहीं होने पर इन्होने फूलों की खेती की तरफ रूख किया। जिला उद्यान विभाग की ओर से वर्ष 2019-20 में इन्होने शेडनेट प्राप्त कर जरबेरा की फूलों की खेती प्रारम्भ किया। इसके अलावा मेडिसिन एरोमैटिक एवं डेयरी टेक्नोलॉजी का भी प्रशिक्षण प्राप्त किए हैं। वे अपने खेतों में सिंचाई हेतु ड्रीप इरीगेशन विधि का प्रयोग कर जरबेरा फूल का उत्पादन करते हैं। मधु बताते हैं कि इस विधि से सिंचाई करने पर एक ओर जहां पानी की बचत होती वहीं पौधों को भी पानी से प्राप्त होने वाले आवश्यक पोषण मिल जाता है।
फूलों की बिक्री से प्रत्येक सप्ताह लगभग 10 हजार रूपए की होती है आमदनी
मधु हांसदा के शेडनेट से प्रति सप्ताह 2000 फूल का उत्पादन फिलहाल हो रहा है जिसे 4-5 रूपये प्रति फूल की दर से बाजार में विक्रय करते हैं। मधु बताते हैं फूलों की खेती से लगभग 10,000/- प्रति सप्ताह मुनाफा हो जाता है जिससे इनके परिवार की आर्थिक स्थिति में पूर्व की अपेक्षा बहुत सुधार हुआ है। मधु हांसदा ने जिले के किसानों से अपील करते हुए कहा कि पारंपरिक खेती के अतिरिक्त किसानों को खेती-किसानी से आय के दूसरे मार्गों को भी अपनाना चाहिए जिसमें फूलों की खेती भी एक उपयुक्त माध्यम है। उन्होने कहा कि जिला उद्यान पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में समय-समय पर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त होता है आवश्कता है कि इच्छुक किसान आगे आकर फूलों की खेती तथा अन्य प्रगतिशील खेती कार्य को अपनायें।

Most Popular

Recent Comments