अपर जिला दण्डाधिकारी ने डुमरिया, पोटका एवं जमशेदपुर प्रखण्ड के शिविर का लिया जायजा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के सभी बूथों पर मतदाताओं का नाम जोड़ने को लेकर दो दिवसीय शिविर आयोजित की गई। शिविर के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड के पदाधिकारी बूथ पहुंचकर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं त्रुटिपूर्ण मतदाता पहचान पत्र को सुधारने के कार्य की जानकारी ली। इसी क्रम में अपर जिला दण्डाधिकारी श्री नन्दकिशोर लाल डुमरिया, पोटका एवं जमशेदपुर प्रखण्ड के विभिन्न बूथों पर पहुंचे एवं संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत हो रहे कार्य का निरीक्षण किया तथा उपस्थित बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिया । उन्होंने मतदाताओं से अपील किया है कि मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत आगामी 5 एवं 6 दिसंबर को आयोजित होने वाले शिविर में सम्बंधित मतदान केन्द्रों पर पहुंच कर अपना नाम जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार की त्रृटि हो तो उसे सुधारवाने का कार्य अवश्य करा लें। उन्होने बताया कि उक्त अभियान के माध्यम से जिला प्रशासन का प्रयास है कि एक भी मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से नहीं छूटे तथा जितने भी त्रुटिपूर्ण मतदाता पहचान पत्र हैं उनमें आवश्यक सुधार सुनिश्चित किया जाये ताकि एक भी मतदाता मतदान से वंचित ना रहें।