22.1 C
New Delhi
Saturday, April 12, 2025
HomeLocal NewsBokaroबोकारो जिले में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन

बोकारो जिले में 100 बेड का कोविड-19 केयर सेंटर का हुआ उद्घाटन

बोकारो – बोकारो जिले के एएनएम प्रशिक्षण केंद्र कॉम्प-2, बोकारो स्टील सिटी, बोकारो में 100 बेड का कोविड-19 सहायता केंद्र (केयर सेंटर) का उद्घाटन आज दिनांक 22 जून, 2020 को उपायुक्त श्री मुकेश कुमार ने किया। उपायुक्त श्री कुमार ने कहा कि एसओपी का पालन करते हुए 100 बेड का यह केयर सेंटर का शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि जरूरत पड़ने पर 100 लोगो को समायोजित करने के लिए जिला प्रशासन ने जिले में उक्त स्थानों की पहचान की है। उक्त सेंटर में ऑक्सीजन से लेकर 24 घंटे डॉक्टर की व्यवस्था रहेगी। साथ ही इंटरटेनमेंट के लिए टेलीविजन की भी सुविधा मुहैया कराया गया है।आइसोलेशन सेंटर के रूप में भी प्रयोग किया जाएगा-उपायुक्त श्री मुकेश कुमार बताया कि कोरोंटाइन सेंटर के साथ-साथ एसिंप्टोमेटिक मरीजों को रखने की जरूरत पड़ी तो आइसोलेशन सेंटर के रूप में भी प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते तादात को देखते हुए पहले से ही राज्य सरकार के दिशा निर्देश के तहत इस सेंटर को खोला गया है लेकिन हम लोग ऐसा नौबत नहीं आने देंगे जहां कोरोना के तादाद जिला में बढ़े। हमारा प्रयास यह रहा है और आगे भी रहेगा कि किस तरह से तादाद को बढ़ने नहीं दिया जाए और बढ़ने से पहले ही इस पर रोक लगाई जाए । लेकिन अगर बढ़ता है तो हम इसका इस्तेमाल करेंगे।ऑक्सीजन के साथ साथ 24 घंटे डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे-सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने कहा कि यह सेंटर मल्टी परपस यूज़ के लिए हम लोगों ने इसका आज विधिवत उद्घाटन किया है, जिसमें 100 बेड है। इसे कॉरोंटाइन सेंटर से लेकर आइसोलेशन सेंटर के तौर पर इसका इस्तेमाल किया जाएगा, जहां ऑक्सीजन के साथ साथ 24 घंटे डॉक्टर भी मौजूद रहेंगे। अगर कोई क्रिटिकल केस आता है तो उसके लिए हमारे पास बोकारो जनरल अस्पताल के आइसोलेशन सेंटर जैसे हायर सेंटर भी मौजूद है।उद्घाटन के दौरान उप विकास आयुक्त श्री रविरंजन मिश्रा, अपर समाहर्ता श्री विजय कुमार गुप्ता, अनुमण्डल पदाधिकारी चास श्री शशिप्रकाश सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री नीतीश कुमार सिंह, उपाधीक्षक सदर अस्पताल श्रीमती रेणु भारती सहित टीम पीआरडी के श्री अरविंद कुमार, श्री आशुतोष कुमार एवं सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments