14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurपूर्वी सिंघभूम - विद्यालयों के स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम जारी

पूर्वी सिंघभूम – विद्यालयों के स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम जारी

विद्यालयों के स्वच्छ सर्वेक्षण का परिणाम जारी- सैंट जॉन हाई स्कूल को प्रथम, एम. ई. स्कूल को दूसरा एवं कन्या उच्च विद्यालय को तीसरा स्थान
▪️प्ले स्कूल में डैजी गार्डेन किड्स प्ले स्कूल को पहला स्थान
जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव के आदेशानुसार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत विद्यालयों में स्वच्छता रैंकिंग हेतु मूल्यांकन किया गय। स्वच्छता रैंकिंग का मूल्यांकन स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के गाइडलाइन के तहत किया गया जिसमें मुख्य रूप से कचरे का 4 अलग भागो में संग्रहण( गीला /सूखा/घरेलू ख़तरनाक/सैनिटरी वेस्ट), गीला कचरा निस्तारीकरण की व्यवस्था, परिसर की दीवारें दाग धब्बे रहित हो, साफ़ सफाई, सौंदर्यीकरण की व्यवस्था , 3R (Reduce Recycle & Reuse ) इनिशिएटिव के तहत उठाए गए कदम जिनमें बर्तन बैंक जिससे थर्मोकोल /प्लास्टिक के वेस्ट को कम किया जा सके एवं क्लॉथ बैंक जिससे अनुपयोगी कपड़ों को वापस से उपयोग करने हेतु, कपड़ों/जूट के बैग का उपयोग, कर्मचारियों एवं आगंतुकों के लिए अलग शौचालय की व्यवस्था एवं उसमे हैंडवाश, डस्टबिन, लाइट, पानी की व्यवस्था, प्लास्टिक प्रतिबन्ध से सम्बंधित नोटिस की डिस्पले तथा कोविड-19 के रोकथाम के लिए जारी निर्देशों के अनुपालन जैसे थर्मल स्कैनर, सैनिटाइजर की व्यवस्था, बायोमेडिकल वेस्ट जैसे ग्लव्स, मास्क इत्यादि को रखने के लिए अलग से व्यवस्था तथा सर्वेक्षण सम्बन्धी जागरूकता जैसे स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के बारे में जानकारी एवं स्वच्छता महुआ एप्प से सम्बंधित जानकारी शामिल आदि थे।
स्वच्छता रैंकिंग
प्रथम- सैंट जॉन हाई स्कूल – साफ सुथरा परिसर, वेस्ट वाटर रीसाइक्लिंग संबंधी एक्टिविटीज, सौंदर्यीकरण तथा प्लास्टिक वेस्ट संबंधित जागरूकता कार्यक्रम
द्वितीय स्थान- एम. ई. स्कूल – स्वच्छता सर्वेक्षण के बारे में जानकारी, स्वच्छता समिति का गठन
तृतीय स्थान- कन्या उच्च विद्यालय – दीवार पर पेंटिंग, परिसर की साफ सफाई
चतुर्थ स्थान- आर पी पटेल हाई स्कूल
पंचम स्थान- बाल भारती उच्च विद्यालय
प्ले स्कूल की रैंकिंग अलग से की गई
प्रथम पुरस्कार- डैजी गार्डेन किड्स प्ले स्कूल – परिसर की साफ सफाई, डस्टबिन की व्यवस्था, परिसर में सौंदर्यीकरण की व्यवस्था उत्कृष्ट पाई गई ।
स्वच्छता सर्वेक्षण टीम में नगर प्रबंधक राजेंद्र कुमार, जे. ई मुकेश कुमार मोदी, स्वच्छता विशेषज्ञ सोनी कुमारी, सफाई पर्यवेक्षक मंजीत कुमार, सन्नी कुमार शामिल थे।

Most Popular

Recent Comments