33.1 C
New Delhi
Monday, April 21, 2025
HomeLocal NewsRanchiरांची - रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा

रांची – रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे उपलब्ध होगी एंबुलेंस सेवा

रांची रेलवे स्टेशन पर अब 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहेगी। आज दिनांक 05 दिसंबर 2020 को रांची रेलवे स्टेशन परिसर में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के डीजीएम श्री प्रमोद रंजन ने रेलवे को एम्बुलेंस हैंड ओवर किया। इस दौरान डीआरएम, रांची, निदेशक डीआरडीए, रांची, सिविल सर्जन रांची एवं इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
*सीएसआर के तहत आईओसीएल ने उपलब्ध कराया एंबुलेंस*
रांची रेलवे स्टेशन में 24 घंटे शुरू होने वाली एंबुलेंस सेवा के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने सीएसआर फंड के तहत सहयोग किया है। आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत रांची रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराने को लेकर रांची जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के बीच 08 जनवरी 2020 को एमओयू साइन किया गया था।
*जिला प्रशासन का सहयोग कर पाना हमारा सौभाग्य – डीजीएम आईओसीएल*
आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत एंबुलेंस हैंड ओवर के दौरान इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डीजीएम श्री प्रमोद रंजन ने कहा कि कोरोना काल के दौरान एंबुलेंस उपलब्ध करा पाना हमारा सौभाग्य है। रांची जिला प्रशासन के साथ सीएसआर के तहत हम कई और प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसमें ज़िला प्रसाशन का भी हमें भरपूर सहयोग मिल रहा है।
सिविल सर्जन कार्यालय से होगा एंबुलेंस का संचालन
एंबुलेंस हैंडओवर कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन, रांची ने कहा कि रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे एंबुलेंस सेवा उपलब्ध रहने पर मरीज को फौरन चिकित्सकीय सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सिविल सर्जन कार्यालय के माध्यम से ऑपरेट किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments