18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में ...

बोकारो – डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक उपायुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न

बोकारो:- डीएमएफटी न्यास परिषद की आहूत बैठक आज दिनांक 04 दिसम्बर 2020 को न्याय सदन में उपायुक्त, बोकारो श्री राजेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में माननीय विधायक बेरमो श्री जयमंगल सिंह, माननीय विधायक गोमिया श्री लंबोदर महतो, माननीय विधायक चंदनकियारी श्री अमर बाउरी, माननीय सांसद प्रतिनिधि श्री आरएन ओझा, माननीय विधायक प्रतिनिधि बोकारो श्री संजय त्यागी, अध्यक्ष जिला परिषद श्री सुषमा देवी समेत सभी मुखिया, सभी पार्षद, सभी स्तरीय पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक की कार्रवाई स्वीकृत योजनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर किया गया। प्रतिवेदन के माध्यम से सभी जनप्रतिनिधियों को कोविड-19 संकट काल में चल रही सभी प्रकार की योजनाओं पर बिंदुवार चर्चाएं की गई तथा इन योजनाओं की वस्तुस्थिति से न्यास परिषद में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। सभी जनप्रतिनिधियों ने अपने अपने क्षेत्रों में चल रहे डीएमएफटी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं योजनाओं की वस्तु स्थिति के बारे में उपायुक्त को अवगत कराया गया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि ग्राम सभा तथा पंचायत लोकतंत्र के आधार स्तंभ है अतः इनको प्रतिनिधित्व करने वाले जनप्रतिनिधियों के अनुसार ही योजनाओं का क्रियान्वयन होना चाहिए। मुखिया तथा पार्षदों से प्राप्त योजनाओं के आधार पर ही डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल बोकारो जिला में आगामी दिनों में किया जाएगा ताकि इस योजना का लाभ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल सके। उपायुक्त ने कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक उत्खनन होता है उन क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देते हुए डीएमएफटी फंड के तहत योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। बोकारो जिला एक औद्योगिक जिला के रूप में स्थापित है अतः यहां के ग्रामीणों को विशेष ध्यान में रखते हुए डीएमएफटी योजना के तहत आगामी दिनों में कार्य किया जाएगा। डीएमएफटी योजना के तहत चल रहे योजनाओं पारदर्शिता बनी रहे इसके लिए बोकारो जिला प्रशासन द्वारा एक वेब पोर्टल का भी निर्माण किया जाएगा ताकि ऑनलाइन सभी योजनाओं की अद्यतन जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों तथा आम जनता को प्राप्त हो सके।
■व्यवस्थित तारीके से हो डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल, दिव्यांग जनों को डीएमएफटी के माध्यम से दिया जाए स्कूटी- माननीय विधायक, बेरमो
न्यास परिषद की बैठक के दौरान बेरमो के माननीय विधायक श्री जयमंगल सिंह ने कहा की कोविड-19 संकट काल को देखते हुए ऐसी योजनाओं को डीएमएफटी फंड के तहत लेना चाहिए जिससे उत्खनन क्षेत्रों के लोग सीधे रूप से लाभान्वित हो सके। जिन क्षेत्रों में अधिक उत्खनन हो रहा हो उन क्षेत्रों में विशेष ध्यान देते हुए डीएमएफटी योजनाओं का भरपूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए। सीसीएल, डीवीसी, बीपीसीएल जैसी केंद्र सरकार की उपक्रमों को अपने 10 किलोमीटर की परिधि में आम लोगों के लिए आधारभूत संरचना जैसे बिजली और पानी की व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कराना चाहिए इसके लिए पदाधिकारियों को विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कोई भी संस्थान आम ग्रामीणों को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के योजनाओं के तहत कार्य करें इसके लिए सभी को आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करने पर बल देना होगा। सभी क्षेत्रों में डीएमएफटी योजनाओं का जरूत के हिसाब से इस्तेमाल किया जाना चाहिए। पुलिस विभाग को भी इस योजना से जोड़ने की जरूरत है ताकि इस योजना को धरातल पर उतारा जा सके। माननीय विधायक ने विशेष जोर देते हुए कहा कि डीएमएफटी योजना के तहत जिले के सभी दिव्यांग जनों को स्कूटी प्रदान करने की पहल की जानी चाहिए ताकि दिव्यांग जनों को सीधे रूप से इस योजना का लाभ मिल सके।
*■राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को प्रभावित न करें केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठान, आपसी समन्वय के लिए समीक्षा बैठक हो- माननीय विधायक, गोमिया*
बैठक के दौरान माननीय विधायक गोमिया श्री लंबोदर महतो ने कहा कि गोमिया प्रखंड पूरी तरह से ग्रामीण परिपेक्ष्य में आता है अतः इस क्षेत्र में डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल आम लोगों को पेयजल स्वास्थ्य तथा चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रदान करने में किया जाना चाहिए। कई केंद्रीय औद्योगिक उपकरणों के कारण डीएमएफटी फंड के तहत योजनाओं का सही से क्रियान्वयन नहीं हो पाता है अतः जिला प्रशासन के स्तर से इन सभी केंद्रीय औद्योगिक उपकरणों के साथ समन्वय स्थापित कर जनहित की योजनाओं को धरातल पर उतारने हेतु बल देने की जरूरत है।
*■मुखिया तथा पार्षदों ने न्यास परिषद के समक्ष रखी अपने- अपने क्षेत्रों की समस्या*
डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक के दौरान विभिन्न प्रखंडों तथा पंचायतों से आए पार्षदों तथा मुखिया ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्या न्यास परिषद के समक्ष रखी। उपायुक्त ने सभी जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए उनके द्वारा पर्याप्त प्रतिवेदनों को आगामी डीएमएफटी योजना के तहत शामिल करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उपायुक्त ने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मिले प्रतिवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार विमर्श करते हुए उनके क्षेत्रों में डीएमएफटी के योजनाओं के माध्यम से आम लोगों को योजना से आच्छादित करने हेतु कार्य किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments