रामगढ़: शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डीएमएफटी के न्यास परिषद की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान माननीय सांसद हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र श्री जयंत सिन्हा ने ऑनलाइन मीटिंग सॉफ्टवेयर के माध्यम से बैठक में हिस्सा लिया। माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, जिला परिषद अध्यक्ष श्री ब्रह्मदेव महतो, नगर परिषद अध्यक्ष श्री युगेश बेदिया ने जिला समाहरणालय सभागार से बैठक में हिस्सा लिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा सभी गांव के मुखियाओं को उनके प्रखंड कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में जोड़ा गया।
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने न्यास परिषद के सदस्यों के समक्ष बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। इस दौरान उप विकास आयुक्त के द्वारा डीएमएफटी के वित्तीय वर्ष 2016-17, 2017-18 एवं 2018-19 के वार्षिक प्रतिवेदन एवं अंकेक्षण रिपोर्ट के अनुमोदन के हेतु सदस्यों के समक्ष रखा।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा एवं अन्य सदस्यों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित खनन क्षेत्रों कि जिला स्तर से निर्मित की गई नई सूची की जानकारी दी।
बैठक के दौरान विभिन्न विषयों में पेयजल आपूर्ति योजनाएं, डीएमएफटी से पूर्व में स्वीकृत योजनाओं के प्रति हो रहे कार्य, कोरोना काल में डीएमएफटी के अंतर्गत ली गई योजनाए, डीएमएफटी अंतर्गत ली जाने वाली नई योजनाओं के अनुमोदन आदि पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के दौरान माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने रामगढ़ जिले से जुड़े कई मामलों को न्यास परिषद के समक्ष रखा एवं उन पर जल्द से जल्द कार्यवाही कर उनके निष्पादन की बात कही
इसके अलावा अन्य विषयों जैसे गोला एवं कुजू में बन रहे मार्केट कॉम्प्लेक्स पर चर्चा करते हुए माननीय सांसद श्री जयंत सिन्हा ने उपायुक्त श्री संदीप सिंह को मार्केट काम्प्लेक्स से लाभान्वित होने वाले लोगों के साथ बैठक कर मार्केटिंग कॉन्प्लेक्स को और भी लाभकारी बनाने हेतु चर्चा करने की बात कही।
श्री सिन्हा ने उपायुक्त सहित अन्य सभी अधिकारियों से लोगों को ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं से जोड़ने को कहा। इसके लिए उन्होंने सुझाव के रूप में एक ऐसा प्लेटफार्म तैयार करने को कहा जिसके माध्यम से लोग योजनाओं से संबंधित किसी प्रकार की शिकायत सीधे-सीधे जिला प्रशासन तक पहुंचा सके।