पेशरार स्थित ऑडिटोरियम में एससीए की योजना के अंतर्गत दरी निर्माण के लिए 19.84 लाख रूपये की लागत से हैण्डलूम मशीन सेटअप तैयार करने के लिए आज उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो की उपस्थिति में जेएसएलपीएस और बाल ज्योति फाउण्डेशन संस्था के बीच एमओयू हुआ। एक बार सेटअप तैयार हो जाने के बाद सखी मण्डल की 35 सदस्यों को दरी निर्माण का प्रशिक्षण दिया जायेगा। छह महीने के भीतर प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किये जाने का लक्ष्य रखा गया है।
इस मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अरविंद कुमार, एडीएफ दिव्या तिवारी, जेएसएलपीएस के कार्यक्रम प्रबंधक सुजीत बारी, बाल ज्योति फाउण्डेशन संस्था के डिजाइनर आकाशदीप खलखो और राहुल राज उपस्थित थे।