18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - जिला में शीत लहरी एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को...

बोकारो – जिला में शीत लहरी एवं ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते आदेश जारी

बोकारो:- बोकारो जिले में शीत लहरी तथा ठंड बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए, जिला तथा प्रखंड स्तर के पदाधिकारियों के लिए आदेश जारी करते हुए कहा कि छोटे बच्चे, बूढ़े, गरीब तथा असहाय लोगों को ठंड के दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी है या समस्या ना हो इसको देखते हुए सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है ताकि बोकारो जिले में शीत लहरी के दौरान किसी प्रकार की जान माल की हानि ना हो।*
*उक्त आदेश के आलोक में निम्न दिशा-निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिया है।👉
*1. सभी अंचल अधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी चौक- चौराहे, रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा, बस पड़ा आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।*
*2. सभी मुखिया अपने अपने क्षेत्र अंतर्गत ठंड से प्रभावित लोगों के संबंध में यथाशीघ्र संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी बोकारो को जिला नियंत्रण कक्ष बोकारो दूरभाष संख्या- 06542-249402, 247891 पर सूचित करते हुए आवश्यक सहयोग करना सुनिश्चित करें ताकि किसी भी व्यक्ति की मृत्यु ठंड से ना हो।*
*3. अपर नगर आयुक्त नगर निगम चास, कार्यपालक अभियंता नगर परिषद फुसरो अपने-अपने क्षेत्रों में सभी चौक चौराहे, रेलवे स्टेशन, रेन बसेरा तथा बस पड़ाव आदि जगहों पर अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।*
*4. अनुमंडल पदाधिकारी चास/ बेरमो( तेनुघाट) समय-समय पर पर्यवेक्षक कर सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।*
5. सिविल सर्जन बोकारो जिले के सभी अस्पतालों को अपने स्तर से निर्देशित करेंगे कि ठंड से किसी व्यक्ति की इलाज में कोई कमी ना रह जाए साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि जिले के सभी अस्पताल में इस हेतु दवाइयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध हो।

Most Popular

Recent Comments