39.1 C
New Delhi
Tuesday, April 22, 2025
HomeCrimeदेवघर - साइबर अपराध के आरोप में दो साइबर आरोपी गिरफ्तार

देवघर – साइबर अपराध के आरोप में दो साइबर आरोपी गिरफ्तार

देवघर। पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने साइबर अपराध में संलिप्त दो साइबर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना गांव तथा पत्थरड्डा ओपी क्षेत्र के बरदही गांव में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं छापेमारी में पकड़ा जा सकता हैं। उसी के आधार पर एसपी श्री सिन्हा ने साइबर थाना की पुलिस को सारठ थाना के प्रभारी आईपीएस कपिल चौधरी तथा पत्थरड्डा ओपी के प्रभारी के साथ छापेमारी कराया जिसमें एक सारठ थाना व एक पत्थरड्डा ओपी के क्षेत्र के एक गांव से एक साइबर आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों मे श्री नाथ दास, जो सारठ थाना क्षेत्र के नया खरना तथा विक्की कुमार दास जो पत्थरड्डा ओपी अंतर्गत बरदही गांव का रहनेवाला बताया जाता हैं, साथ ही इन दोनों के पास से पुलिस ने 03 मोबाइल, 04 सिम कार्ड भी बरामद किया हैं।
*कैसे करते हैं ठगी*
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि ये लोग मोबाइल के सहायता से लोगों को कॉल लगाकर उसे किसी बैंक का ग्राहक अधिकारी बताकर उसे एटीएम बंद होने की जानकारी देता हैं और झांसे में लेकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उससे खाते से ठगी करते हैं। इतना ही नही ये लोग केवाईसी अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों को ओटीपी भेजकर उससे ठगी करते हैं। एसपी ने यह भी बताया कि ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स के साइट पर जाकर उसके साइट को छेड़छाड़ कर ग्राहक सेवा अधिकारी के नम्बर के जगह अपना नम्बर डाल देते हैं जिससे कि कोई भी यूजर जब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के क्रम में अपना डिटेल्स को साइबर अपराधियों को दे देते हैं जिससे की बड़ी आसानी से ठगी के शिकार बन जाते हैं। और जब वे पुनः बात करते हैं तो उसे रिफण्ड के नाम पर उसे फंसाकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उसके खाते से फिर ठगी कर लेते हैं। दोनो साइबर अपराधियों के आपराधिक इतिहास के बारे1 में पूछे जाने पर एसपी श्री सिन्हा ने जांच की बात कही। फिलहाल दोनो के विरुद्ध साइबर थाना में साइबर ठगी की प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हैं।

Most Popular

Recent Comments