16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची - तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं को वेंडर लाइसेंस देने वाला देश का...

रांची – तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं को वेंडर लाइसेंस देने वाला देश का पहला नगर निगम बना RMC

रांची नगर निगम तंबाकू उत्पाद विक्रेताओं को वेंडर लाइसेंस निर्गत करने वाला देश का पहला नगर निगम बन गया है. अब निगम क्षेत्र में बिना लाईसेंस तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई होगी.
मेयर आशा लकड़ा ने मंगलवार को तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं के लिए वेंडर लाइसेंस के क्रियान्वयन हेतु दिशा-निर्देश का विमोचन किया.
मेयर की अध्यक्षता में वेंडर लाईसेंसिंग के सफल कार्यान्वयन हेतु सम्वेदीकरण कार्यशाला का आयोजन निगम के सभागार में आयोजित किया गया था. इसमें मेयर ने उम्मीद जतायी कि वेंडर लाईसेंसिंग प्रक्रिया से तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानों को रेगुलेट कर बच्चों और युवाओं की तम्बाकू उत्पादों से दूर रखने में मदद मिलेगी.
*झारखंड में बढ़ा तंबाकू प्रोडक्ट का उपयोग*
कार्यशाला के आयोजन में संस्था सोशियो इकोनोमिक एण्ड एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाईटी (सीड्स), झारखण्ड एवं दि यूनीयन, नई दिल्ली ने भी भूमिका निभायी. सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा ने बताया कि झारखण्ड में तम्बाकू सेवन का आंकड़ा वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण 2009-10 के आंकड़े के अनुसार 50.1 प्रतिशत था. वैश्विक वयस्क तम्बाकू सर्वेक्षण 2016-17 में यह घटकर 38.9 प्रतिशत पर आ गया था. लेकिन राज्य में धूम्रपान करने वालों की संख्या में 1.5 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज की गई है. यह एक चिंता का विषय है.
उन्होंने बताया कि रांची नगर निगम में तम्बाकू नियंत्रण की शुरूआत 2017 में ही हो गई थी. 2018 से वेंडर लाईसेंस की प्रक्रिया की भी शुरूआत हुई. उन्होंने बताया कि कई नगर निगम/ नगरपालिकाओं ने वेंडर लाईसेंस का प्रावधान किया है. लेकिन राँची नगर निगम पूरे देश में पहला ऐसा निगम है जहाँ तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों को लाईसेंस देने का प्रावधान किया गया है. अबतक तकरीबन 200 से ज्यादा दुकानदारों को लाइसेंस निर्गत किया जा चुका है.
*प्रतिबंधित पान मसाला और तम्बाकू उत्पादों को किया जायेगा जब्त*
नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने तम्बाकू नियंत्रण कानून की अवहेलना करने वालों के खिलाफ सघन अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी तम्बाकू उत्पाद बेचने वाले दुकानदारों से अपील करते हुए कहा कि सभी तम्बाकू उत्पाद विक्रेता जल्द से जल्द अपना लाईसेंस नगर निगम से प्राप्त कर लें. अन्यथा उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने सिटी इनफोर्समेंट टीम को नगर निगम के 500 मीटर की परिधि में प्रतिबंधित पान मसाला एवं तम्बाकू उत्पादों को जब्त करने का भी निर्देश दिया. डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने लोगों से तम्बाकू सेवन छोड़ने की अपील की.

Most Popular

Recent Comments