रांची :(झारखण्ड रिपोर्टर्स संवाददाता) अभी रांची से कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई के लिए है फ्लाइट, रांची एयरपोर्ट से लखनऊ, पुणे और वाराणसी को भी जोड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। मंगलवार को हुई विमानपत्तन सलाहकार समिति के सदस्यों ने रांची एयरपोर्ट से लखनऊ, पुणे और वाराणसी के लिए फ्लाइट शुरू करने का प्रस्ताव एयरपोर्ट के अधिकारियों के सामने रखा। एयरपोर्ट के अधिकारियों ने भी हामी भर ली है कि वे इस दिशा में प्रयास करेंगे। ताकि शहर के लोगों को रांची से लखनऊ, पुणे और वाराणसी जाने के लिए भी फ्लाइट मिल सके।
विमानपत्तन सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता सांसद संजय सेठ ने की। बैठक शुरू होते ही उन्होंने रांची से चेन्नई के लिए नई विमान सेवा शुरू होने पर खुशी जाहिर की और लखनऊ, पुणे और वाराणसी को भी रांची से जोड़े जाने का प्रस्ताव रखा। इसे समिति के अन्य सदस्यों ने भी अपनी मंजूरी दी। अब रांची एयरपोर्ट के अधिकारी विमानन कंपनियों से बात कर इन तीन शहरों के लिए फ्लाइट शुरू करने की प्रक्रिया में जुटेंगे। सांसद ने रांची हवाई अड्डे पर वाहन पार्किंग व्यवस्था के तहत पार्किंग शुल्क में की गई कटौती पर भी खुशी जाहिर की। कहा कि लोगों को आसानी हो रही है। पिछले छमाही में सर्वे में पहला स्थान मिलने पर उन्होंने एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा को बधाई दी।