11.1 C
New Delhi
Tuesday, January 14, 2025
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जिला के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के...

बोकारो – कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जिला के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन

बोकारो :- उपायुक्त -सह- जिला दंडाधिकारी श्री राजेश सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद ने समाहरणालय सभागार में कोविड वैक्सिनेशन को लेकर जिला के सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उप विकास आयुक्त श्री प्रसाद ने सभी प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों को निदेश दिया कि आपके संस्थान में कार्यरत सभी कर्मियों की सूची सिविल सर्जन कार्यालय को आज हर हाल में उपलब्ध कराये, ताकि राज्य सरकार को सूची के अनुसार ही जिला को कोविड-19 का वैक्सिन उपलब्ध करायेगा जाएगा। प्रथम चरण में सारे हेल्थ केयर वर्कर चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सभी को दिया जाएगा।
■ सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा-
उप विकास आयुक्त श्री जयकिशोर प्रसाद ने कहा कि वैक्सीन लगाने के समय सभी पहलुओं की जानकारी रखना आवश्यक है। क्षेत्र में समस्याएं आएंगी जिसे सूझ बूझ से निपटारा कर लिया जाएगा। सभी को टीम भावना से कार्य करना होगा।
■ पहले फेज में स्वास्थ्य क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है-
प्रावधान के तहत ही वैक्सीन लगाया जाना है। पहले फेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कर्मियों को वैक्सीन लगाया जाना है।
■ वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लिया जाएगा-
वैक्सीन के लिए आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड लिया जाएगा तथा संबंधित के मोबाइल पर ओटीपी भी आएगा। रजिस्ट्रेशन के बाद जिसके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे ही वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। इससे किसी भी प्रकार के भेदभाव की संभावना नही रहेगी। डेटाबेस में जो ID PROOF और PHONE NUMBER दिया गया है, उसी के आधार पर वैक्सीनेशन किया जाएगा।
बैठक के दौरान सिविल सर्जन डॉ अशोक पाठक, डीडीएम श्री कंचन सहित प्राइवेट हॉस्पिटल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments