18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeCrimeदेवघर - रोहिणी एसबीआई में चोर उच्को ने कि सेंधमारी किया चोरी...

देवघर – रोहिणी एसबीआई में चोर उच्को ने कि सेंधमारी किया चोरी का प्रयास

देवघर।रोहिणी एसबीआई बैंक में अहले सुबह कुछ चोर उचक्को ने सेंधमारी कर चोरी करने की कोशिश किया।लेकिन चोरी करने में असफल रहे।चूंकि एसबीआई बैंक के पीछे के कमजोर खिड़की तोड़कर घुस गए।जिसके बाद बाथरूम की दरवाजा को भी तोड़कर अंदर घुस गया।उसके बाद लोहे की दरवाजा लगा था।जिसे तोड़ने में चोर असफल रहा।जिससे बड़ी घटना होते होते बच गया। सुबह जब एटीएम गार्ड एटीएम पहुंचा तो उन्होंने देखा कि एसबीआई बैंक के पीछे वाली खिड़की टूटी है।उन्होंने सहायक प्रबंधक विजय प्रताप सिंह को मामले की पूरी जानकारी दिया।जिसके बाद सहायक प्रबंधक ने जसीडीह थाना को फोन पर सूचना दिया। जिसके उपरांत जसीडीह थाना प्रभारी पूरे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची। और वरीय पदाधिकारी को सूचना दिया।जिसपर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव भी घटनास्थल पर पहुंचकर घटने की जायजा लिया।साथ ही सेंधमारी स्थल को देख ,बैंक की सुरक्षा बढ़ा दिया गया है । विदित हो कि इससे पूर्व में भी 2 बार इस तरह की घटना हो चुकी है। अगर अब भी बैंक प्रशासन व पुलिस प्रशासन नही चेता तो बड़ी घटना घटित होने में तनिक देरी भी नही होगी। इस संदर्भ में एसबीआई बैंक के प्रबंधक विजय प्रताप ने बताया कि एटीएम गार्ड मोबाइल पर सूचना दिया और बोला कि बैंक में सेंधमारी हुई है। घटनास्थल पर पहुंचने पर देखा कि बाथरूम की खिड़की और दरवाजा टूटा हुआ था । जिसके बाद जसीडीह थाना को जानकारी दिया। सीसीटीवी फुटेज अभी खंगाला नहीं गया है। उसकी जांच की जाएगी ।गेट व खिड़की टूटने से बैंक को 10-15 हजार की नुकसान हुवा हैं।
*क्या कहते हैं एसडीपीओ*
एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि
रोहिणी एसबीआई बैंक के बाथरूम का दरवाजा तोड़कर तोड़कर चोरी करने की प्रयास किया गया। लेकिन सफल नहीं हुआ। क्योंकि लोहे की मजबूत दरवाजा था। जिसे तोड़ नहीं पाया। तीन अन्य स्थानों से चोरों ने प्रवेश करने का कोशिश भी किया था। लेकिन सफल नहीं हो सके। इस घटना को देखते हुए सभी बैंकों को हिदायत दिया गया कि बैंक भी सुरक्षा अपने दृष्टिकोण से करें।

Most Popular

Recent Comments