14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज...

रामगढ़ – पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने के उद्देश्य से हुआ राजस्व शिविर का आयोजन

रामगढ़: राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा जिला अंतर्गत सभी अंचलों में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को राजस्व शिविर का आयोजन पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया है।
इसी क्रम में शनिवार को रामगढ़ जिला अंतर्गत पतरातू प्रखंड के पालू मौजा में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।*
राजस्व शिविर के दौरान अपर समाहर्ता रामगढ़ श्री जुगनू मींज, जिला अवर निबंधक श्री सुभाष दत्ता एवं अंचल अधिकारी पतरातु श्री निर्भय कुमार के द्वारा सभी ग्रामीणों को बताया गया कि पैतृक/पारिवारिक संपत्ति के बटवारा विलेख के निबंधन पर निबंधन शुल्क केवल ₹50 एवं मुद्रांक शुल्क केवल ₹50 निर्धारित किया गया है। कोई भी व्यक्ति उक्त राशि का भुगतान कर बटवारा विलेख का निबंधन एवं दाखिल खारिज करा सकता है।
शिविर के दौरान अपर समाहर्ता श्री जुगनू मिंज ने सभी ग्रामीणों से अपने पैतृक/ पारिवारिक संपत्ति से संबंधित बटवारा नामा बनाने एवं उसका निबंधन तथा दाखिल खारिज कराने की अपील की। इस संबंध में उन्होंने कहा कि विधिवत रूप से निबंधन एवं दाखिल खारिज के उपरांत ना सिर्फ आपके पास केवल जमीन के पुख्ता कागज होंगे बल्कि भविष्य में भूमि विवाद जैसी समस्याएं भी उत्पन्न नहीं होंगी।
पालू मौजा में आयोजित राजस्व शिविर के दौरान कुल 15 लोगों ने बटवारा विलेख के निबंधन एवं दाखिल खारिज हेतु आवेदन दिया ।

Most Popular

Recent Comments