तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत क्लस्टर स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन* –
महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा संचालित तेजस्विनी परियोजना अन्तर्गत क्लस्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन इंदीपीड़ी खेल मैदान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी जिले के अनुमंडल पदाधिकारी शामिल हुए। आयोजित फुटबॉल मैच में गुल्लू एवं जाते क्लब विजेता हुई ।
इसके साथ अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पैड बैंक का उद्घाटन किया एवं कई दीव्यांगजनो को व्हील चेयर एवं ट्रायसाइकिल का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में क्लब की किशोरियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा तेजस्विनी क्लबों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि किशोरी खेल के माध्यम से सामाजिक उत्साह और समरसता को बढ़ावा देने का कार्य कर रही हैं। क्लबो द्वारा अपने हुनर को निखार कर आत्म निर्भर हो रही है और सामाजिक भागीदारी भी सुनिश्चित कर रही है।