रामगढ़: शनिवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में पीसीपीएनडीटी एक्ट के सलाहकार समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के दौरान पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत समिति के समक्ष मौजूद पुल 13 आवेदनों पर विस्तार से चर्चा की गई। आवेदनों में नए पंजीकरण के लिए 3, नवीनीकरण के लिए 3, मशीन बदलाव हेतु 6 एवं चिकित्सक बदलाव हेतु 1 आवेदन अनुमोदन हेतु समिति के समक्ष प्रस्तुत किए गए।
समीक्षा के बाद समिति द्वारा अंतिम अनुमोदन हेतु सभी आवेदनों को उपायुक्त रामगढ़ सह जिला समुचित प्राधिकारी श्री संदीप सिंह के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया।*
बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने सिविल सर्जन रामगढ़ को नियमित अंतराल पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन संस्थाओं के द्वारा भी अवैध रूप से भ्रूण जांच किया जाता है उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराते हुए कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर नीलम चौधरी, महिला चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल रामगढ़ डॉक्टर महालक्ष्मी प्रसाद, महिला चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल डॉक्टर सविता वर्मा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी सदर अस्पताल सह प्रभारी यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ के एन प्रसाद, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, राधा गोविंद शिक्षा स्वास्थ्य ट्रस्ट, ओंकार मिशन रामगढ़ के प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।