11.1 C
New Delhi
Wednesday, December 25, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - सांस्कृतिक दलों के कलाकार गीत नाट्य कला से ग्रामीणों को...

खूंटी – सांस्कृतिक दलों के कलाकार गीत नाट्य कला से ग्रामीणों को कर रहे जागरुक

उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन के निर्देशानुसार जिला जनसंपर्क कार्यालय, खूंटी के तत्वावधान में सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा जिले में जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी प्रखंडों में स्थानीय भाषा में नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को कोविड़-19 से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। साथ ही मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 से अवगत कराया जा रहा है।
दिनांक 12.12.2020 को जनसंपर्क कार्यालय, खूंटी द्वारा चलाये जा रहे जनजागरुकता कार्यक्रम के दौरान अल्मा मेटर सोसाइटी, रेवा, प्रज्वलित विहार, कर्रा, जयराम सांस्कृतिक दल, खूंटी, आदिवासी लोक नृत्य मंडली, बिंदा, झारखंड नृत्य पार्टी, खंूटी समाज कल्याण मंच, खंूटी, व मेसर्स पाईका सांस्कृतिक मंडली नामक सांस्कृतिक दलों के कलाकारों द्वारा गीत व नाट्य कला के माध्यम से खूंटी, तोरपा, कर्रा, मुरहू, रनिया व अड़की प्रखंड क्षेत्र के चिन्हित साप्ताहिक हाट-बाजारों व गांवों में आम लागों को कोरोना वायरस के संक्रमण से अपना व अपने परिवार व आसपास के लोगों का बचाव कैसे करें, के प्रति जागरुक किया गया।

Most Popular

Recent Comments