रामगढ़: जिला समाहरणालय सभागार में शुक्रवार को ई ऑफिस प्रणाली के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान यथाशीघ्र रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी विभागों में ई ऑफिस प्रणाली आरंभ करने हेतु चर्चा की गई। इस दौरान झारखंड राज्य की राजधानी से आए मास्टर ट्रेनर श्री राकेश कुमार द्वारा ई ऑफिस के मुख्य बिंदुओं पर जानकारियां साझा की गई, उनके द्वारा पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से क्रमवार विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सरल बनाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में ऑफिस प्रणाली की सभी बारीकियों को समझाया गया। साथ ही ऑफिस के संबंध में सभी प्रक्रिया की जानकारी दी गई यह प्रणाली शुरू होने के बाद कार्यालयों में समयबद्ध कार्य होंगे तथा कर्मचारियों में काम करने की क्षमता भी बढ़ेगी। इसके साथ ही ई ऑफिस की एक बड़ी विशेषता यह है कि इसमें पेपरलेस कार्य किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा श्री विशाल कुमार, नजारत उप समाहर्ता डॉक्टर मोहम्मद आबिद हुसैन, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी श्रीनिवास ओझा, जिला अवर निबंधक सुभाष दत्ता, मास्टर ट्रेनर राकेश कुमार एवं शरद पटेल सहित जिले के विभिन्न विभागों के कर्मी उपस्थित थे।