आज दिनांक 11.12.2020 को जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत जलसहिया, प्रखण्ड समन्वयक, सोशल मोब्लाईजर एवं जिला समन्यकों के साथ अबतक की प्रगति पर समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक की अघ्यक्षता कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल द्वारा किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन के अंर्तगत एनओएलबी की प्रगति, जल जीवन मिशन के अंर्तगत एफटीके के माध्यम से जल जाँच पर विचार विर्मश, वीएपी और एफएचटीसी, ओडीएफ प्लस बेस लाईन सर्वे की प्रगति व एसबीएम एकाडेमी के संबंध में जलसहियाओं के बीच चर्चा की गई।
उपरोक्त सभी मुद्दों पर कार्यपालक अभियंता द्वारा विस्तार से बताया गया। कार्यपालक अभियंता द्वारा मुख्य रूप से हर घर तक नल से जल देनेे के संबंध में चर्चा की गई। सभी ग्रामों का ट।च् बनाने के लिए उसमें ली जाने वाली सावधानियों पर चर्चा की गई।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत एनओएलबी के तहत शौचालय निर्माण का कार्य दिनांक-15.12.2020 तक कार्य पूर्ण करने का दिषा निर्देश दिया गया। एसबीएम एकाडेमी के लिए अंतिम तिथि-31.12.2020 है। अतः सभी जलसहियाओं तय समय सीमा का एसबीएम एकाडेमी ओडीएु प्लस प्रशिक्षण कोर्स को पुरा करने हेतु निर्देश दिया गया।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत पी.एच.,फलोराईड, नाईट्रेट, आयरन, अमोनिया, फाॅस्फेट और टीडीएस पारा मीटरों पर जल जाँच किया जा रहा है।
उपरोक्त सभी पारामीटरों पर जलसहियाओं द्वारा सक्रिय भागीदारी निभाते हुए उपलब्ध जलस्रोतों की जाँच की जा रही है। जलसहियाओं द्वारा जल जाँच करने के साथ-साथ उक्त ग्राम का सैनिटरी सर्वे भी कराया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों द्वारा भी इस कार्य में सहयोग दिया जा रहा है। आज के इस समीक्षा में जल जाँच के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
जलसहियाओं द्वारा जल जाँच के साथ-साथ लोगों को शौचालय के प्रयोग, माहवारी प्रबंधन, सोकपीट, कम्पोस्ट पीट एवं ठोस तरल अवशिष्ट प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी जा रही है। आज की बैठक में उपस्थित सभी लोगो में अपने तय समय सीमा में कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया।