जमुई। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ऑपरेशन एस ड्राइव चलाया गया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
झारखंड बॉर्डर पर भारी मात्रा में शराब की बरामद
जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरकापत्थर थाना अंतर्गत पडने वाले जंगलों से भारी मात्रा में शराब बरामद होने से क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि आज रात पुलिस कप्तान के निर्देश पर थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार पंडित के नेतृत्व में सर्च ऑपरेशन S-Drive चलाया गया. जिसके तहत जंगल मे नक्सली हथियार के साथ होने की सूचना मिली थी. एस एस बी एवं गोरखा बटालियन के साथ जंगल में छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में हथियार है, लेकिन हथियार न मिलकर शराब की बरामदगी हुई. उसके साथ शराब की खरीद बिक्री करने की काँपी बरामद किया गया.
बरामद शराब के साथ हिसाब-किताब की कॉपी में अंकित नाम योगेंद्र देरमा लिखा था. जिसका खैरा थाना से पता किया गया तो नाम योगेंद्र यादव पिता राधे यादव गांव देरमा थाना खैरा जिला जमुई का रहने वाला बताया गया। योगेंद्र यादव पर चरकापत्थर थाना में शराब अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है.
जप्त शराब का विवरण इंपोरियम ब्लू की 750×12बोतल = 9 लीटर,इंपोरियम ब्लू 375ml ×96बोतल = 36 लीटर, आँफिसर choice 375ml×48बोतल = 18 लीटर, रोयाँल चैलेंज 375ml×24बोतल = 9 लीटर,Mc Dowels 375ml × 24बोतल = 9 लीटर, कैप्टन 300ml×853 बोतल = 255.9 लीटर, कुल 336.9 लीटर शराब को जप्त किया गया. योगेंद्र यादव के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।