18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - पर्यटन स्थलों के आधारभूत अनुसंधान के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु...

खूंटी – पर्यटन स्थलों के आधारभूत अनुसंधान के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम हेतु चयनित विद्यार्थियों को उपायुक्त द्वारा दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में इक्छुक उम्मीदवारों/विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन ने इंटर्न्स से संवाद कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य जिले के चयनित पर्यटन क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का आधारभूत अनुसंधान एवं विस्तृत जानकारियां प्रदान कराना है। इंटर्नशिप कार्यक्रम की अवधी 4 से 6 हफ्तों की होगी।
सभी चयनित इंटर्न्स को सम्बन्धित प्रखण्ड में उनके प्रवास के दौरान भोजन और रहने की सुविधा प्रदान की जाएगी। इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान इंटर्न्स को जिले के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ बेहतर समझ व जानकारियां प्राप्त करने के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। साथ ही इन पर्यटन क्षेत्रों के विकास में जिला प्रशासन का समर्थन कर सकते हैं। उपायुक्त द्वारा सभी इंटर्न्स को शुभकामनाएं व उचित कार्य करने हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी अपने स्तर से कर्तव्यनिष्ठा के साथ बेहतर कार्य करने हेतु सदैव प्रयत्नशील रहें।

Most Popular

Recent Comments