18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिले को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के...

साहिबगंज – जिले को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने के लिए बनाई जा रही है डॉक्यूमेंट्री फिल्म

साहिबगंज ज़िले को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने और ज़िले के विरासत और इतिहास को विश्व पटल पर दर्शाने के लिए नमामि गंगे परियोजना के तहत ज़िला प्रशासन एवं राठौर प्रोडक्शन हाउस के सहयोग से डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म का निर्माण किया जा रहा है।
साहिबगंज ज़िले के विभिन्न ऐतिहासिक स्थल पुरातत्विक स्थल, धार्मिक स्थल, राजमहल पहाड़ी समेत अन्य विविधताओं को विश्व पटल पर दर्शाने एवं जिले को वैश्विक स्तर पर पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने और पर्यटन के लिहाज से जिले के प्रचार प्रसार के उद्देश्य से इस डॉक्यूमेंट्री फिल्म का निर्माण किया जा रहा है। इस फिल्म के माध्यम से झारखंड समेत देश के विभिन्न हिस्सों में लोग झारखंड की संस्कृति तथा संथाल के इतिहास को जान सकेंगे।
इन्हीं उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आज साहिबगंज उपायुक्त राम निवास यादव के कार्यालय प्रकोष्ठ में राठौर प्रोडक्शन एवं जनसंपर्क कार्यालय के बीच विभिन्न शर्तों पर सहमति बनाते हुए एकरारनामा (मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग) पर हस्ताक्षर किया गया।
इस बीच जनसंपर्क पदाधिकारी विकास हेंब्रम ने उपायुक्त एवं विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को एक एक कॉपी एमओयू समर्पित भी किया।

Most Popular

Recent Comments