देवघर।पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर पूरे जिले में समकालीन अभियान चलाया गया जिसमें कुल 78 वारन्टी व आरोपी को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया। तथा 07 जमानतीय वारन्टी होने के कारण उसे थाना से बेल देकर छोड़ा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी के आदेशानुसार देवघर जिलान्तर्गत 13 व 14 की रात्रि में समकालीन अभियान चलाया गया । समकालीन अभियान के दौरान कुण्डा थाना अन्तर्गत विगत 08 वर्षों से लंबित कुण्डा थाना काण्ड सं 235 /12 के पाँच अरोपी जीतन पाण्डेय उर्फ जितेन्द्र कुमार , मन्टु पाण्डेय उर्फ सुजीत कुमार पाण्डेय ,बबलू पाण्डेय उर्फ शैलेश कुमार पाण्डेय , तीनों निवासी करनीबाग , थाना कुण्डा व राजीव कुमार दूबे निवासी घरडोवरा , पिन्टु कुमार यादव , निवासी भिखना को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है । वहीं सोनारायठाढ़ी थाना अन्तर्गत विगत 06 वर्षों से लंबित सोनारायठाढ़ी थाना काण्ड सं 05/14 के नामजद अभियुक्त लाल मोहन रॉय निवासी डुमरसौल को सोनाराय ठाढ़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है । साथ ही जसीडीह थाना अन्तर्गत विभिन्न काण्डों के कुल 22 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया है । जिसमे जसीडीह थाना काण्ड सं 285 /20 के कुल -07 वारंटी ,थाना काण्ड सं 594 /20 के 10 वारंटी , थाना काण्ड सं 61 /19 के 01 वारंटी एवं थाना काण्ड सं 544 /19 के कुल -04 वारंटी शामिल है । वहीं चितरा पुलिस ने थाना काण्ड सं 74 / 19 के नामजद अभियुक्त एकानन्द सिंह , निवासी नगढ़ा , को गिरफ्तार किया है । करौं थाना की पुलिस ने थाना काण्ड सं0-34 /19 के 02 वारंटी नारायण बाउरी व आलो बाउरी उर्फ मुसु देवी को कटमिर्की , थाना – करौ से गिरफ्तार किया हैं। रिखिया थाना की पुलिस ने स्थायी वारंटी उगन यादव निवासी कडरसा , थाना रिखिया को गिरफ्तार किया है । मोहनपुर थाना की पुलिस ने कुल -04 वारंटियों को गिरफ्तार किया है । पालाजोरी थाना की पुलिस ने तीन काण्डों के कुल -08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। मारगोमुण्डा थाना की पुलिस ने एक स्थायी वारंटी हनीफ मियाँ , पे ० – स्व 0 बिटु मियाँ , सा o- महुआटाड को गिरफ्तार किया गया है । इस प्रकार समकालीन अभियान के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर देवघर विकास चन्द्र श्रीवास्तव के अगुवाई में अनुमंडल में कुल 52 वारंटियों , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सारठ अमोद नारायण सिंह के अगुवाई में कुल -12 वारंटियों एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , मधुपुर वशिष्ट नारायण सिंह के अगुवाई में 14 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है। इस प्रकार कुल 78 में से 11 लाल वारन्टी, 07 बेलेबल वारन्टी, सहित कांड के आरोपी 60 शामिल हैं जिसमे वारन्टी व आरोपियों में से 71 को पुलिस ने जेल भेज दिया हैं वहीं 07 को थाना से ही बेल पर छोड़ा गया हैं।
साइबर अपराध के आरोप में तेरह साइबर आरोपी गिरफ्तार
देवघर। पुलिस अधीक्षक अशिवनी कुमार सिन्हा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व साइबर इंस्पेक्टर कलीम अंसारी की अगुवाई में सारठ, मधुपुर मारगोमुण्डा व जसीडीह थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 13 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अशिवनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि सभी चार थाना क्षेत्रों में फिर साइबर अपराधी सक्रिय हो गए हैं छापेमारी में पकड़ा जा सकता हैं। उसी के आधार पर एसपी श्री सिन्हा ने साइबर डीएसपी मंगल सिंह जामुदा व थाना प्रभारी कलीम अंसारी की अगुवाई में टीम का गठन किया और छापेमारी करने का निर्देश दिया। एसपी श्री सिन्हा के निर्देश पर छापेमारी कर कुल 13 साइबर आरोपियों को रंगे हाथों धर दबोचा। सभी गिरफ्तारी के डर से घर से बाहर भागे फिर रहे थे जिसे खेत व खलिहान से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान सारठ थाना क्षेत्र के बभनकुण्ड, कपसिया गांव में छापेमारी किया और वहां से कुल 02 लोगो की गिरफ्तारी हुई हैं। वहीं मधुपुर थाना अंतर्गत लेदवा व कजरा गांव से कुल 03 लोगो की गिरफ्तारी हुई हैं, जसीडीह थाना अंतर्गत संग्राम लोढ़िया गांव से 04 साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई हैं वहीं मधुपुर थाना अंतर्गत मारगोमुण्डा थाना क्षेत्र के तत्कजोरी गांव से 04 साइबर आरोपियों की गिरफ्तारी हुई हैं। साथ ही इन लोगों के पास से पुलिस ने 25 मोबाइल, 38 सिम कार्ड , 05 मोटरसाइकिल, 11 एटीएम , 08 पासबुक, 02 चेक़बूक 01 लैपटॉप,01 फिनो बैंक का स्वाइप मशीन सहित 18500 रुपये नकद बरामद किया हैं।
*कैसे करते हैं ठगी*
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी ने बताया कि ये लोग मोबाइल के सहायता से लोगों को कॉल लगाकर उसे किसी बैंक का ग्राहक अधिकारी बताकर उसे एटीएम बंद होने की जानकारी देता हैं और झांसे में लेकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उससे खाते से ठगी करते हैं। इतना ही नही ये लोग केवाईसी अपडेट के नाम पर भी ग्राहकों को ओटीपी भेजकर उससे ठगी करते हैं। एसपी ने यह भी बताया कि ये लोग विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक एप्प्स के साइट पर जाकर उसके साइट को छेड़छाड़ कर ग्राहक सेवा अधिकारी के नम्बर के जगह अपना नम्बर डाल देते हैं जिससे कि कोई भी यूजर जब ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करने के क्रम में अपना डिटेल्स को साइबर अपराधियों को दे देते हैं जिससे की बड़ी आसानी से ठगी के शिकार बन जाते हैं। और जब वे पुनः बात करते हैं तो उसे रिफण्ड के नाम पर उसे फंसाकर उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजकर उसके खाते से फिर ठगी कर लेते हैं। दोनो साइबर अपराधियों के आपराधिक इतिहास के बारे में पूछे जाने पर एसपी श्री सिन्हा ने जांच की बात कही। फिलहाल इनलोगों के विरुद्ध साइबर थाना में साइबर ठगी की प्राथिमिकी दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी में जुटी हैं।
*किस किस की हुई गिरफ्तारी*
गिरफ्तार साईबर अपराधियों में मनोज दास, सुरेंद्र कुमार रवानी,संतोष कुमार दास,निरंजन कुमार दास, उमा शंकर दास,पंकज दास,विनोद दास ,चन्दन कुमार दास,विभाष दास ,जमशेद अंसारी, धर्मेंद्र दास,सुनील दास , शामिल हैं।
क्या क्या हुआ हैं बरामद
गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने 25 मोबाईल, सिम 38, 11 एटीएम,8 पासबुक, 2 चेकबुक,1 लैपटॉप, 1 फिनो बैंक का स्वाइप मशीन, 5 मोटर साइकिल ,1 चारपहिया वाहन , सहित नकद 18500 रुपया बरामद किया गया है।