आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण से सम्बंधित महिला शक्ति केंद्र की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री महिला सशक्तिकरण योजना अंब्रेला योजना के अंतर्गत केंद्र प्रायोजित एक उपयोजना महिला शक्ति केंद्र प्रारंभ की गई है। इस योजना के अंतर्गत एक स्थान पर ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त कराई जाएंगी। यह योजना ग्रामीण महिलाओं के लिए अपने अधिकारों का लाभ लेने हेतु सरकार से संपर्क करने और प्रशिक्षण एवं क्षमता निर्माण के माध्यम से उन्हें सशक्त बनाने के लिए सहायक सिद्ध होगी।
बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि विभाग के निर्देशानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी।
साथ ही जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देश दिए गए कि सभी प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय समितियों का नियमानुसार गठन किया जाना चाहिए। इसके साथ वॉलनटिअर्स के चयन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण की योजनाओं को सफल रूप प्रदान करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में एन. एस. एस /एन. सी.सी कैडेट्स को क्रियाशील किया जाय।
मौके पर उपायुक्त द्वारा बताया गया कि महिला शक्ति केंद्रों के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी। प्रशिक्षण और सामुदायिक भागीदारी के जरिए क्षमता विकास पर जोर दिया जाएगा। इस योजना अंतर्गत महिला शक्ति केंद्र द्वारा संबंधित क्षेत्र के विद्यार्थी, एनएसएस/एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ सामाजिक विषयों के संबंध में जागरूकता संवर्धन करके महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार किया जाएगा। साथ ही योजना का मूल उद्देश्य है कि महिलाओं की देखभाल संरक्षण और विकास में वृद्धि हो सके। उन्हो
मौके पर उन्होंने इसके उचित क्रियान्वयन हेतु जिला व प्रखण्ड स्तर पर आवश्यक कार्यों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिए।