30.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeBiharगोपालगंज : चिकन व्यवसाई की निर्मम हत्या, शव को बदमाशों ने सड़क...

गोपालगंज : चिकन व्यवसाई की निर्मम हत्या, शव को बदमाशों ने सड़क पर फेंका

गोपालगंज: जिले में अपराधियों का मनोबल दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। पुलिस के सख्त गश्त के बाद भी जुर्म थमने का नाम नहीं ले रहा है। जमीनी विवाद तो कही रंगदारी तो कहीं आपसी रंजिश को लेकर वारदातें सामने आ रही है। इसी कड़ी में जिले के भोरे थाना क्षेत्र के कटेया जाने वाली सड़क के बड़हरा पथ पर एक चिकन व्यवसाई की हत्या कर बदमाशों ने शव को सड़क के बीचो बीच चवर में फेंक दिया मृत व्यवसाई स्थानीय थाना क्षेत्र के कोरेया गांव निवासी हाफिज मिया का 35 वर्षीय पुत्र अफजल मिया है। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि युवक भोरे वार्लिस मोड़ के कटेया पथ के समीप अपनी दुकान पर चिकेन की बिक्री किया करता था जहां सोमवार शाम भी यह अपनी दुकान पर आया हुआ था और संध्या समय दुकान बंद कर यह अपने घर के लिए निकला था।लेकिन देर रात तक वह अपने घर नहीं पंहुचा परिजनों के मुताबिक दुकान बंद करने के बाद यह किसी पार्टी में शामिल होने गया था उसके बाद घर नहीं पंहुचा बीच रास्ते में ही इसकी निंर्मम हत्या गला दबाकर कर दी गई अहले सुबह खेत की तरफ निकले किसानों ने सड़क के बीचो बीच चवर में लेटे युवक के शव को देख इसकी सूचना स्थानीय भोरे पुलिस को दी । घटना की सूचना मिलने के बाद भोरे थाना प्रभारी सुभाष सिंह सहित हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और शव का शिनाख्त करते हुए भोरे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वारदात को अंजाम किस कारण से दिया गया है यह अबतक साफ़ नहीं हो पाया है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि यह हत्या प्रेम प्रसंग में की गई है। बहरहाल पुलिस के अनुसंधान में ही यह खुलासा हो पाएगा की हत्या के पीछे कौन सी वजह है जिसको लेकर इस घटना को बदमाशों ने अंजाम दिया है।

Most Popular

Recent Comments