देवघर। मंगलवार को उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री ने सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत निर्माणाधीन मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण कर चल रहे कार्याें की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त ने गोपीबांध स्थित 50 हजार लीटर क्षमता वाले दुग्ध प्लांट के कार्यों को गुणवतापूर्ण तरीके से तय समय पर पूर्ण करने का निदेश दिया। साथ हीं परिसर के अंदर सौंदर्यीकरण कार्यों के अलावा हरा-भरा रखने के उद्देश्य से फलदार पेड़-पौधे लगाने का निदेश संबंधित अधिकारियेां को दिया।
इसके अलावा निरीक्षण के क्रम मे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री निर्माणाधीन प्लांट के अंदर चल रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ हीं प्लांट के यूनिट हेड श्री मिलन मिश्रा को सख्त शब्दों में निदेशित किया कि सभी कार्यों को तय समय पर पूर्ण करते हुए कार्यों की वास्तुस्थिति से उपायुक्त कार्यालय को अवगत करायें।
आधुनिक और हाईटेक होगा मिल्क प्लांट.
निरीक्षण के क्रम में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि माननीय मुख्यमंत्री का प्रयास है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा आत्मनिर्भर बनाते हुए उन्हें रोजगार से जोड़ा जा सके। मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट के बन जाने पश्चात सारठ प्रखण्ड के साथ-साथ आस पास के क्षेत्रों के वैसे लोग जो दुग्ध उत्पादन कार्य से जुड़े हुए हैं। उन्हें इसका सीधा लाभ प्राप्त होगा। साथ ही हजारों किसान दूध के व्यवसाय से सीधे जुड़ जायेंगे यहां से दूध, दही, पनीर, लस्सी, छाछ, आईसक्रीम का प्रोडेक्शन होगा जो बाजार मे बिकेगा।
चल रहे योजनाओं का स्थल निरीक्षण करते रहे अधिकारी:- उपायुक्त….*
उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री ने सारठ प्रखंड अंतर्गत प्रस्तवित उच्च विद्यालय गोपीबांध का निरीक्षण कर स्कूल परिसर में बच्चों को मिलने वाली व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। इसके अलावे उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित किया कि चल रहे योजनाओं का स्थल निरीक्षण समय-समय पर करते रहें। साथ ही योजनाओं का लाभ पूर्ण पारदर्शिता के साथ लोगों को मिले इसका विशेष रूप से ध्यान रखें। इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त संजय सिन्हा, अपर समाहर्ता चन्द्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर योगेन्द्र प्रसाद, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, प्रशिक्षु आईपीएस कपिल, डीआरडीए निदेशक, नयन तारा कैरकेट्टा, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा, विशालदीप खलखो, पंचायत राज पदाधिकारी परमेश्वर मुण्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, मेधा डायरी के वरीय अधिकारी के साथ-साथ संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित थे।