13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeBiharबिहार : भोजपुर में हथियारों की बड़ी खेप बरामद,तस्कर गिरफ्तार

बिहार : भोजपुर में हथियारों की बड़ी खेप बरामद,तस्कर गिरफ्तार

बिहार। भोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।जिले के दक्षिणी इलाके से पुलिस ने हथियार की बड़ी खेप जब्त की है तथा एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने 7.65 बोर का 14 तथा 9 एमएम का 3 पिस्तौल,34 मैगजीन,टाटा नेक्सान गाड़ी जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR-24-AC/-7281 है।
एक अपाची मोटरसाइकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR24-AC/4083 है तथा एक मोबाइल बरामद किया है।भोजपुर एसपी हर किशोर राय ने आज पत्रकारों से वार्ता के क्रम में बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति नारायणपुर थानान्तर्गत अहिले खीरी ग्राम के रास्ते कमरिया गांव हथियारों की डिलीवरी करने जा रहा है। उन्होंने तुरंत पीरो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार आजाद के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया।पुलिस टीम ने तुरंत अहिले-खीरी मुख्य मार्ग पर वहां चेकिंग शुरू कर दी।
इसी बीच एक मोटरसाइकिल सवार युवक अहिले खीरी ग्राम से आता हुआ देखा पर पुलिस को देखकर भागने की कोशिश की,पर पुलिस ने खदेड़ कर भागते हुए मोटरसाइकिल सवार युवक को पकड़ लिया।जिसने अपना नाम अनुज कुमार सिंह बताया जो चरपोखरी थानान्तर्गत ध्रुवडिहरा गांव के स्वर्गीय राम बदन सिंह का पुत्र है।पुलिस की तलाशी में उसके पास से 7.65 बोर का 14 पिस्तौल बरामद हुआ। उसने बताया कि सुर्यपुरा रोहतास जिला के सुर्यपुरा थानान्तर्गत करमा गांव के अपने रिश्ते के मामा जय हरी उर्फ पुन्नू सिंह को हथियार सप्लाई करने के लिए दिया गया है।
उनके बताये पते पर सप्लाई करने जा रहा था जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि उसके मामा उसके घर पर टाटा नेक्सन गाडी से आये है तथा वहां चलने पर गाड़ी से अन्य हथियार भी बरामद किया जा सकता है।अनुज कुमार सिंह के कथनानुसार पुलिस ने ध्रुवदिहा गांव में जाकर छापेमारी की पर जयहरी उर्फ पुन्नू अपनी गाड़ी छोड़कर मौके वारदात से भागने में सफल हो गया।
पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तथा 9 एमएम का तीन पिस्तौल बरामद किया तथा 34 मैगजीन भी बरामद किया।अनुज कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि कमरिया ग्राम स्थित काशीनाथ के पुत्र राजकुमार सिंह तथा राज कुमार सिंह की पत्नी अन्नू देवी को हथियार देने जा रहा था। एसपी ने कहा कि अन्नू देवी पूर्व में भी हथियार सप्लाई मामले में जेल जा चुकी है। जबकि जय हरी उर्फ पुन्नू सिंह सुर्यपुरा एवं बिक्रमगंज थाने में हत्या तथा शराब सप्लाई मामले में नामजद है तथा फरार है।

Most Popular

Recent Comments