18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomePoliticsरांची : आजसू का 29 दिसम्बर को हेमन्त सरकार के नाकामियों के...

रांची : आजसू का 29 दिसम्बर को हेमन्त सरकार के नाकामियों के खिलाफ खोलेगी मोर्चा, सभी जिले में होगा सभा

राँची। आजसू पार्टी के केंद्रीय कार्यालय में आज केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष तथा राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुदेश कुमार महतो ने की। बैठक में पार्टी की सांगठनिक स्थिति एवं केंद्रीय समिति में लिए गए निर्णयों पर भावी कार्यक्रमों की घोषणा हुई। पार्टी 28 दिसम्बर को करेगी बंगाल में राज्यस्तरीय सम्मेलन। पार्टी 29 दिसम्बर को वर्तमान सरकार की नाकामियों के ख़िलाफ़ मोर्चा खोलेगी और हर जिले में सभा आयोजित करेगी।
बैठक में पार्टी की केंद्रीय समित में विस्तार करने एवं नए लोगों को दायित्व देने एवं अनुषंगी इकाई का पुनर्गठन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 27 प्रतिशत आरक्षण को लेकर पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी और इसको लेकर आजसू पार्टी का प्रतिनिधि मंडल राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र सौंपेगी।
पूरे देश में सरना धर्म कोड को लागू करने के लिए पार्टी प्रतिनिमंडल अलग प्रदेश में रह रहे प्रकृति पूजक समाज के लोगों को गोलबंद करते हुए वहां की सरकार की सहमति की पहल करेगी साथ ही केंद्र सरकार को इससे अवगत कराएगी। पार्टी मधुपुर में विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित करेगी। साथ ही पार्टी ने राज्य सरकार से स्थानीय नीति को स्पष्ट करने और उसके बाद ही नई नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरु करने का आग्रह किया। वर्तमान सरकार ने प्रत्येक वर्ष 5 लाख नौकरी देने का वादा किया था जो इस वर्ष जीरो था। अतः पार्टी ने अगले वर्ष 10 लाख युवाओं को नौकरी देने देनी को मांग की। विधानसभा सीटों को बढ़ाने के लिए पार्टी प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री तथा चुनाव आयोग को पत्र सौंपेंगी। पार्टी झारखंड आन्दोलकरियों के चिह्नीतीकरण, मान-सम्मान एवं पुनर्वास के लिए संघर्ष तेज करेगी। इसके लिए शीघ्र ही पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री से मिलकर पत्र सौंपेंगी।

Most Popular

Recent Comments