14.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची - एमबीए छात्रा को प्रोफेसर ने रात को फोन कर की...

रांची – एमबीए छात्रा को प्रोफेसर ने रात को फोन कर की बदसलूकी

राँची। राजधानी रांची के श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय परिसर अवस्थित बिजनेस मैंनेजमेंट संकाय के एक प्रोफेसर ने एक एमबीए छात्रा को रात को फोन कर अश्लील बातें की और एक रात गुजारने पर परीक्षा में टॉप कराने का प्रलोभन दिया। जिसे छात्रा ने अपने मोबाईल में रिकार्ड कर लिया है।
नशे में धुत प्रोफेसर की देर रात ऐसी अमर्यादित भाषा से सहमी उस छात्रा ने इस बात की जानकारी अपने परिजन को दी। इसके बाद परिजन विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे और प्रबंधन संस्थान में उस प्रोफेसर की शिनाख्त करने के बाद लप्पड़ थप्पड़ किया।
उधर इस मामले को लेकर संस्थान में दिन भर अपरा-तफरी का माहौल रहा। सारे छात्र काफी आक्रोशित थे और उस प्रोफेसर पर त्वरित कार्रवाई की माँग करते रहे। इस हँगामें के कारण आज संस्थान में आयोजित परीक्षा भी न हो सकी।
कहा जाता है कि हँगामा की सूचना मिलते ही लालपुर थाना पुलिस की टीम आई और पीड़िता और उसके भाई को थाना ले गई।
इधर लालपुर थाना प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि संस्थान में हंगामा की सूचना पर पुलिस गई थी। छात्रा ने उनके थाना में कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। विवाद स्थल लालपुर थाना क्षेत्र में पड़ता है, लेकिन यह मामला सुखदेव नगर क्षेत्र का है।

Most Popular

Recent Comments