रामगढ़: बढ़ते ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा सभी अंचलों, नगर परिषद एवं छावनी परिषद क्षेत्रों में गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल उपलब्ध कराया जा रहा है।
इसी क्रम में मंगलवार को अंचल अधिकारी गोला श्री भोला शंकर महतो के द्वारा रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत बनखेता क्षेत्र में निवास कर रहे बिरहोर समूह के लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया। इसके साथ ही अंचलाधिकारी में बिरहोर समूह के लोगों के बीच मास्क का वितरण भी किया।
मौके पर उन्होंने कोरोना को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों से नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से धोने, मास्क पहनने एवं अपना कोरोना से कराने की अपील की।
इस दौरान जनप्रतिनिधियों, अंचल कार्यालय रामगढ़ के कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।