मारंग गोमके स्व. जयपाल सिंह मुंडा के पैतृक ग्राम खूंटी प्रखंड अंतर्गत टकरा ग्राम में आज उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में किसान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने टकरा के किसानों से गांव की समस्याओं की जानकारी प्राप्त की। तत्पश्चात् उपायुक्त ने गांव का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया। मौके पर उपायुक्त ने सांसद आदर्श योजना के तहत टकरा को विकसित करने की दिशा में संबंधित अधिकारियों का त्वरित आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उक्त संगोष्ठी के दौरान मारंग गोमके स्व. जयपाल सिंह मुंडा के सबसे छोटे पुत्र श्री जयंत जयपाल सिंह मुंडा सहित बताया कि टकरा के ग्रामीण मुख्य रुप से कृषि पर आश्रित हैं। पर, गांव में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध नहीं है।
ग्रामीणों की मांग के आलोक में उपायुक्त ने गांव के समीप से होकर गुजरने वाली तजना नदी पर चेक डैम निर्माण कराने का आश्वासन दिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को गामीणों द्वारा दी जानेवाली भूमि पर वाटर स्टोरेज टैंक व फ्रिजर वायर का निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तजना नदी में इनटेक वेल व वियर निर्माण की दिशा में आवश्यक पहल करें।
मौके पर उपायुक्त ने अधिकरियों को निर्देश दिया कि गांव के हर घर में सोख्ता गड्ढ़ा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांव की तेजस्वनी क्लब को एक आॅफिस खोलने के लिए कमरा की व्यवस्था कराई जानी चाहिए। उन्होने कहा कि इस आॅफिस में ही फिलवक्त मिनी लाईब्रेरी भी स्थापित किया जाना चाहिए। उन्होंने टकरा के आंगनबाड़ी केंद्र को माॅडल आंगनबाड़ी केंद्र के रुप में विकसित करने का संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने अधिकारियों को गांव में सोलर लाइट की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया।