12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह - दस लाख का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी हथियार के साथ...

गिरिडीह – दस लाख का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी हथियार के साथ गिरफ्तार

गिरिडीह: नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे सर्च अभियान में गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ को मिली बडी सफलता मिली है दस–दस लाख के तीन इनामी नक्सली प्रशांत मांझी उर्फ छोटका सुधीर किस्कु उर्फ सुलेमान हांसदा व प्रभा दी उर्फ जया दी के साथ तीन अन्य कुल छह नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया है पीरटांड़ थाना क्षेत्र के मंजिरा और बनासो व आस–पास के जंगल से सभी नक्सलियों को गिरफ्तारी किया गया है।गिरफ्तार नक्सलियों के पास से एके 47 कार्बाइन जिंदा कारतूस नक्सली साहित्य नक्सली वर्दी दो चिप कैमरा के साथ–साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए है सीआरपीएफ कैम्प का विरोध करने को लेकर नक्सलियों के द्वारा जारी किया गया पर्चा भी बरामद किया गया है एसपी अमित रेणु ने बताया कि सूचना थी कि हार्डकोर नक्सलियों के द्वारा बैठक कर बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे है जिसके बाद आपरेशन लांच किया गया जिसमें नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है वही नक्सलियों की निशानदेही पर संथाल के दुमका में भी भारी मात्रा में हथियार बरामद होने की पुष्टि एसपी ने की है।

Most Popular

Recent Comments