16.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन

खूंटी – उपायुक्त की अध्यक्षता में प्रेस वार्ता का आयोजन

उपायुक्त, खूंटी श्री शशि रंजन की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों को जिले में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं एवं प्राप्त उपलब्धियों से अवगत कराया। साथ ही जिले के तहत क्रियान्वित की जाने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि कोविड-19 वैक्सीन की संभावना को देखते हुए जिले में कोल्ड चेन मैनेजमेंट को सुदृढ़ व सम्पूर्ण तैयारियों को सुनिश्चित कर लिया गया है। सभी संबंधित कर्मचारियों को टीका और कोल्ड चेन हैंडलिंग प्रबंधन में प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिले में कोल्ड चेन मैनेजमेंट के अधिकतम क्षमता को उपयोग करना सुनिश्चित कर लिये गये है।
प्रेस वार्ता में उपायुक्त ने बताया कि मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 में 64373 कार्यरत जाॅब कार्ड है, जिसमें कुल 40064 परिवारों को काम दिया गया है। जिले के माह दिसम्बर तक अनुमोदित मानव दिवस 1603763 के विरूद्ध 18 दिसम्बर, 2020 तक 1597074 (99.58%) मानव दिवस सृजित किया गया है।
उन्होंने बताया कि मानव दिवस सृजन अभियान (दिनांक 23 अक्टूबर से 31 दिसम्बर तक) के तहत् कुल लक्ष्य 565684 के विरूद्ध 18 दिसम्बर, 2020 तक 412236 (72.87%) मानव दिवस सृजित किया गया है, जिसमें राज्य में 05 स्थान प्राप्त है। इस योजना के तहत जिले में कुल 3648.09 (लाख) रू. (छतीस करोड़ अड़तालीस लाख नव हजार) की राशियोजनाओं के क्रियान्वयन में खर्च की गई है। मनरेगा के तहत 9420 योजना पूर्ण है, शेष 18469 योजनाओं का कार्य प्रगति है। उन्होंने बताया कि मनरेगा में आजीविका को बढ़ाने हेतु वित्तीय वर्ष 2020-21 में बिरसा हरित ग्राम योजना (बागवानी) के तहत 2014.07 एकड़ में आम बागवानी किया जा रहा है जिसमें कुल 2815 लाभुक लाभांवित होंगे।
उपायुक्त ने बताया कि शहीद ग्राम विकास योजना के अंतर्गत 02 तालाबों का जीर्णोद्वार कार्य कुल 9.821 लाख (नौ लाख बिरासी हजार एक सौ) रुपये की लागत से कराया जा रहा है। योजना 60ः तथा 80ः पूर्ण कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि एकलव्य माॅडल आवासीय विद्यालय भवन निर्माण योजना के तहत् खूँटी जिला के सभी 6 प्रखण्डों में कर्रा प्रखण्ड के ग्राम कुदा, तोरपा प्रखण्ड के ग्राम सारिदकेल, मुरहू प्रखण्ड के ग्राम गम्हरिया, खूँटी प्रखण्ड के ग्राम चामड़ी, रनिया प्रखण्ड के ग्राम टांगरकेला तथा अड़की प्रखण्ड के ग्राम बिरबांकी में भवन निर्माण का कार्य कराया जाना है। झारखण्ड राज्य भवन निर्माण निगम लि. रांची द्वारा कार्यकारी एजेन्सी के रुप में कर्रा प्रखण्ड के ग्राम कुदा में एकलव्य विद्यालय भवन निर्माण का कार्य कराया जा रहा है।
उपायुक्त ने प्रेस वार्ता में कहा कि वर्ष 2020-21 हेतु अ.ज.जा., अ.जा. एवं पिछड़ी जाति के लिए कुल- 21.00 लाख रू0 का आवंटन प्राप्त है। चिकित्सा अनुदान में अब तक अ.ज.जा. के 29, अ.जा. के 10 तथा पिछड़ी जाति के 40, कुल-79 लाभुकों को 7,90,000.00 रू0 का अनुदान राशि का भुगतान किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2019-20 के लिए विद्यालय छात्रवृति मद में विभाग से कुल- 6.40 करोड़ रू0 का आवंटन प्राप्त था। जिससे कक्षा 1 से 10 तक के कुल 47780 छात्र-छात्राओं के बीच डी0बी0टी0 के माध्यम से 5.68 करोड़ रू0 का भुगतान कर दिया गया है। इस वर्ष के प्राप्त आवंटन से पूर्व वर्ष के बकाया 2048 छात्र-छात्राओं को कुल-33.37 लाख रू0 का वितरण कर दिया गया है।
वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए प्री मैट्रिक छात्रवृति योजना अंतर्गत अ0ज0जा उच्च विद्यालय हेतु 90,02,370.00 एवं अ0जा0 उच्च विद्यालय में 8,88,280.00 रूपये आवंटन प्राप्त है। शेष अन्य मदों में आवंटन की मांग की मांग की गई है। आवंटन प्राप्त होने पर शीघ्र छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा।
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 2019-20 में प्रवेशिकोत्तर छात्रवृति मद में विभागीय पोर्टल विभााग द्वारा कुल 4.04 करोड़ रू0 का आवंटन प्राप्त हुआ था। जिसमें से कुल 4922 छात्र-छात्राओं के बीच 3.57 करोड़ रू0 का वितरण डी0बी0टी0 के माध्यम से किया गया है। वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए आवंटन की मांग की गई है। आवंटन प्राप्त होने पर शीघ्र छात्र-छात्राओं को लाभान्वित किया जायेगा।
उन्हांेने बताया कि साईकिल वितरण योजनान्तर्गत वर्ग-8 में अध्ययनरत् अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ी जाति एवं अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र-छात्राओं को भुगतान हेतु वर्ष 2019-20 के लिए विभाग से कुल- 1.84 करोड़ का आवंटन प्राप्त है। साईकिल वितरण हेतु कुल-6865 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके विरूद्ध 5278 छात्र-छात्रओं के बीच 1.84 करोड़ रू0 का भुगतान किया गया है। शेष छात्र-छात्राओं के लिए आवंटन की मांग विभाग से की गई है।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में पर्यटन के विकास के लिए जिला प्रशासनप्रयासरत है। उन्होंने बताया कि जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा पर्यटन के क्षेत्र में इच्छुक उम्मीदवारों/विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इंटर्नशिप का मुख्य उद्देश्य जिले के चयनित पर्यटन क्षेत्रों में आने वाली चुनौतियों का आधारभूत अनुसंधान एवं विस्तृत जानकारियां प्रदान कराना है। उन्होंने कहा कि फिलवक्त लतरातु डैम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करनेे की दिशा में कार्रवाई आरंभ है। पर्यटकों के मनोरंजन के लिए इसका वाटर स्पोर्टस् के रुप में विकास किया जाएगा। यहां पर्यटकों की सुविधा हेतु अन्य व्यवस्थाओं के अलावा गेस्ट हाउस का निर्माण कराया जाएगा।
उपायुक्त ने कहा कि खंूटी शहरी क्षेत्र का सौंदर्याकरण की योजना बनाई जा रही है। खंूटी में पार्क का निर्माण कराया जाना है। साथ ही स्पोर्टस के विकास की व्यवस्था की जाएगी। यहां इनडोर स्टेडियम, स्विमिंग पुल, जीमखाना की व्यवस्था की कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि खंूटी में साइंस पार्क का भी निर्माण कराया जाएगा।
पे्रस वार्ता में उपायुक्त द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अद्यिनियम अंतर्गत कैलेण्डर वर्ष 2020 में कार्डधारी की संख्या 102892 है जिसके द्वारा कुल 444104 लाभुकों को लाभान्वित हो रहे है।
उन्होंने कोविड-19 के तहत् संचालित योजना योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत 2372 प्रवासी मजदूरों को 5 किलो ग्राम चावल एवं 1 किलो ग्राम चना की दर से दोमाह (माह मई 2020 एवं जून 2020 ) 10 किलो ग्राम चावल एवं 2 किलोे ग्राम चना मुफ्त में दिया गयज्ञं राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अद्यिनियम अंतर्गत अनाच्छादित 24808 लाभुकों को माह अप्रैल 2020 एव मई 2020 तक का खाद्यान्न (चावल) प्रति आवेदन 10 किलोग्राम 01 रू0 प्रति किलो ग्राम की अनुदानित दर पर एवं माह जून 2020 का खाद्यान्न उक्त आवेदकों को प्रति सदस्य 10 किलो ग्राम खाद्यान्न (चावल) निःशुल्क वितरित किया गया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत खूँटी जिलान्तर्गत राष्ट्रीय सुरक्षा अद्यिनियम-2013 के तहत् आच्छादित लाभुकों (पीएचएच/एएवाई) को माह अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक प्रति सदस्य 05 किलो ग्राम खाद्यान्न ( चावल, गेहूँ, चनादाल एवं चना ) निःशुल्क वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि पूर्व से संचालित 08 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्र के अतिरिक्त कोविड-19 के तहत् अप्रैल 2020 से जुलाई 2020 तक सभी प्रखण्ड स्तर 24 विशेष दाल-भात केन्द्र, थाना/पिकेट स्तर 15 अतिरिक्त दाल-भात केन्द्र एवं05 विशिष्ट दाल-भात केन्द्र संचालित किया गया। जिसके द्वारा 938379 लोगों को लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 अवधी में झारखण्ड राज्य आकस्मिक खाद्यान्न कोष के तहत् जरूरतमदों लोगों के बीच 5854 खाद्यान्न वितरण किया गया।
उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य आकस्मिक राहत:-झारखण्ड राज्य आकस्मिक राहत 2000 पैंकेट (चुड़ा, चना एवं गुड़) का वितरण किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अद्यिनियम अंतर्गत कुल 444247 लाभुकों में से कुल 426512 लाभुकों (96ः) का आधार सिडिंग किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजनाः-एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के तहत् 03 लाभुकों को लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत् ग्रीन कार्ड के लिए खूँटी जिलान्तर्गत 24185 लाभुकों का लक्ष्य दिया गया है। जिसके अंतर्गत कुल 21314 आवेदक लाभुकोें का आवेदन प्राप्त है।
झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी, खंूटी के तहत झारखंड सरकार द्वारा संचालित महत्वपूर्ण विकास की कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए उपायुक्त द्वारा बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 107 सखी मंडलों का गठन कर 1291 लक्षित परिवारों को समूह से जोड़ा गया। साथ ही 15 महिला ग्राम संगठनो का गठन भी किया गया। साथ ही 957 सखी मंडलों को 143.55 लाख चक्रीय निधि (आर. एफ) की अनुदान राशि हस्तांतरित की गयी। बताया गया कि 310 सखी मंडलों को 77.55 लाख सामुदायिक निवेश पूंजी (सी.आई.एफ) की अनुदान राशि हस्तांतरित की गयी।
उपायुक्त ने बताया कि 834 सखी मंडलों को 1390 लाख का बैंक लिंकेज करवा कर अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
उन्होंने कहा कि 05 नये बैंकिंग कोरेस्पोंडेंट का चयन किया गया जिनके द्वारा दुर्गम क्षेत्रों में डिजिटल माध्यम से 1496.18 लाख का लेन-देन हो पाया । उन्होंने कहा कि समूह से जुड़े 22,378 किसानों को पंजीकृत कर जैविक खेती तथा पशुधन प्रबंधन के लिए प्रोत्साहित किया गया। बताया गया कि झारखण्ड सूक्ष्म टपक सिचाई परियोजना के अंतर्गत 309 किसानों का पंजीकरण कर 244 सूक्ष्म टपक इकाई अधिष्ठापित किया गया।
उन्होंने बताया कि महिला किसान सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत इमली प्रसंस्करण से 264, लाह प्रसंस्करण से 203परिवारों, लेमन ग्रास तेल आसवन से 189, चिरोंजी प्रसंस्करण से 44 परिवारों को जोड़ा गया।
संपन्न पे्रस वार्ता के दौरान उपायुक्त ने जिला योजना कार्यालय, वन प्रमंडल,जिला परिवहन कार्यालय, जिला समाज कल्याण, समग्र शिक्षा अभियान, जिला पंचायत शाखा, जिला मत्स्य विभाग, जिला परिषद, जिला गव्य विकास विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खूंटी सहित अन्य विभागों के तहत संचालित विविध योजनाओं की उपलब्धियों को विस्तार से पत्रकारों की जानकारी दी गई।

Most Popular

Recent Comments