रामगढ़: वर्तमान झारखंड सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर मंगलवार को रामगढ़ के सिदो कान्हू मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रांची के मोराबादी में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सिदो कान्हू मैदान में कराया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन तथा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।
जिला स्तर पर कार्यक्रम की शुरुआत माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री प्रभात कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर की।
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए माननीय विधायक रामगढ़ श्रीमती ममता देवी ने कहा कि 1 वर्ष के कार्यकाल के दौरान सरकार ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से आम जनों की आशाओं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने का पूरा प्रयास किया है। सरकार का गठन होते ही कोरोना महामारी जैसी समस्या सामने आकर खड़ी हो गई थी लेकिन सरकार ने अपने दृढ़ संकल्प से ना सिर्फ देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों, बसों यहां तक कि हवाई जहाज से भी लाने का कार्य किया वह यह दर्शाता है कि हम राज्य की जनता के प्रति किस हद तक समर्पित है। आज सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने किसानों की कर्ज माफी सहित कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया जोकि लोगों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे। इसके लिए मैं माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से धन्यवाद करती हूं।
कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी एवं कहा कि राज्य सरकार के प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर रामगढ़ जिला से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में लगभग 180 करोड़ की राशि की योजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन/ परिसंपत्तियों का वितरण/गृह प्रवेश किया गया। जिनमें 119.64321 की राशि के 14 योजनाओं का उद्घाटन, 0.94 करोड़ की राशि के योजना का शिलान्यास एवं 5738 लाभुकों के बीच कुल 52.5402 करोड़ की राशि के परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इन सबके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 6.5 करोड़ की राशि से बने 500 आवासों.