धनबाद। एंटी करप्शन ब्यूरो (एबीसी) धनबाद ने सोमवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो भ्रष्टाचारियों को बड़ी ही नाटकीय ढंग से गिरफ्तार किया है। फिलहाल एसीबी दोनों गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेजने की कार्रवाई में जुटी हुई है।
धनबाद एसीबी टीम ने करीब सात साल पुराने एक मामले में आज कार्रवाई करते हुए ढाई करोड़ रुपये के गबन के एक मामले में चर्चित पैक्स प्रबंधक सखिचन्द महतो और गुमला के सहकारिता प्रसार पदाधिकारी घनश्याम मंडल को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार सेवानिवृत सखिचन्द को उनके आवास से जबकि गुमला से धनबाद के सरायढेला स्थित अपने घर आए घनश्याम मंडल को एसीबी ने रणधीर वर्मा चौक के समीप से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों पर एसीबी में कांड संख्या 42/2013 दर्ज है। जिसके अनुसंधानकर्ता इंसपेक्टर के एन सिंह ने आज बड़े ही नाटकीय ढंग से दोनों को गिरफ्तार कर लिया।