रामगढ़: बढ़ती ठंड के कारण गरीब एवं असहाय व्यक्तियों हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त श्री संदीप सिंह के निर्देश पर जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रात्रि के वक्त अलाव की व्यवस्था की जा रही है।
इसी क्रम में बुधवार को रामगढ़ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री भोलाशंकर महतो के निर्देश पर अलाव की व्यवस्था की गई। गौरतलब हो कि उपायुक्त द्वारा सभी अंचल अधिकारियों को उनके उनके अंचलों में नियमित अंतराल पर क्षेत्र निरीक्षण करने एवं अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।