देवघर। शुक्रवार को जसीडीह थाना कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर एसडीपीओ विकास चंद्र सिन्हा ने बताया कि हाल के दिनों में जसीडीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत गृह भेदन चोरी की घटना को अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी किया जा रहा था इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर संजय कुमार यादव पिता स्वर्गीय धनेश्वर यादव साकिन बुधवडीह थाना चंद्र मंडी जिला जमुई मोहम्मद सद्दाम हुसैन पिता मोहम्मद सुभान नबीना साकिन तिलैया टांड़ थाना मधुपुर जिला देवघर सलाउद्दीन अंसारी पिता दिलावर मियां साकिन खोरी पानन थाना जसीडीह आदि को जसीडीह रेलवे स्टेशन के समीप एक कार सहित पकड़ा गया जबकि पकड़े गए व्यक्तियों की निशानदेही पर छोटे लाल पोद्दार पिता स्वर्गीय लक्ष्मण पोद्दार साकिन दुधनीया थाना चंद्र मंडी जिला जमुई सतीश कुमार कौशिक पिता स्वर्गीय शशि भूषण मंडल साकिन संथाली थाना जसीडीह जिला देवघर को गिरफ्तार किया गया वही इन व्यक्तियों के पास से गृह भेदन किया हुआ सोना चांदी बरामद किया गया इतना ही नहीं उक्त पकड़ाए व्यक्ति द्वारा हाल के कुछ गृह भेदन की घटना को भी स्वीकार किया बरामद सोने की अंगूठी एक पीस सोने का टॉप दो जोड़ा नाक का नक चन एक पीस जबकि चांदी के जेवर पायल 6 जोड़ा सिकड़ी 7पीस ब्रेसलेट दो पीस बिछिया 6 जोड़ा सिक्का 6पीस चांदी चढ़ा बाला दो पीस एवं अन्य चांदी के सामान बरामद किए गए वही टाटा टियागो सफेद रंग का नंबर जे एच 04 टी 3922 बरामद किया गया प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी विक्रम प्रताप सिंह सब इंस्पेक्टर शहवीर ऊराव ए एसआई प्रदीप कुमार सिंह एएसआई रामानंद सिंह मौजूद थे