रांची – झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए एक मजबूर पिता की मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया है। रांची के किशोरगंज निवासी प्रियम राज (नवजता के पिता) ने एक सादे पन्ने पर आवेदन लिखकर अपनी 1 माह की बेटी के इलाज के लिए सीएम से मदद की गुहार लगाई थी। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर लिया और रांची डीसी को सरकारी मदद से बच्ची का इलाज कराने का निर्देश दिया है। दरअसल, सीएम को किए ट्वीट में लिखा गया था कि अर्थिक संकट के कारण एक पिता अपनी 1 माह की बच्ची का इलाज नहीं करा पा रहा है। बच्ची के इलाज कराने में बच्ची के पिता प्रियम राज असमर्थ हैं। मदद करने की कृपा की जाए। इस ट्वीट में सीएम हेमंत सोरेन के साथ-साथ स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को टैग किया गया