रामगढ़: मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त दावों/आपत्तियों के निष्पादन के संबंध में हो रहे कार्यों का रविवार को जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ मोहम्मद आबिद हुसैन ने जायजा लिया।
22 बड़कागांव एवं 23 रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत प्राप्त आवेदनों के संबंध में अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में हो रहे कार्यों की जांच करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी ने कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को 5 जनवरी 2021 तक हर हाल में सभी दावे एवं आपत्तियों का निष्पादन करने का निर्देश दिया।