27.1 C
New Delhi
Wednesday, April 23, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - सिलादोन में वन धन विकास केंद्र का उद्घाटन

खूंटी – सिलादोन में वन धन विकास केंद्र का उद्घाटन

इधर सिलादोन में केंद्रीय मंत्री जनजातीय मामले, श्री अर्जुन मुंडा द्वारा लघु वनोपज क्रय केंद्र व वन धन योजना केंद्र का उद्घाटन किया किया। सिलादोन वन धन विकास केंद्र झारखण्ड राज्य का प्रथम वन धन केंद्र है।
मौके पर माननीय केंद्रीय मंत्री द्वारा वन धन विकास केंद्र की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया गया। उन्होंने जिला अंतर्गत वन धन विकास केंद्रों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को जोड़ने की बात कही।
इस दौरान बताया गया कि वन धन केंद्र के माध्यम से संगठित हुए 300 किसान अपनी उपज को एकत्रित करते हैं। इन एकत्रित किए गये सामग्रियों की गुणवत्ता के अनुसार छटाई भी की जाती है। छटाई के पश्चात प्रसंस्करण के लिए भेजा जाता है, जहाँ सम्बन्धित सामग्रियों का निर्माण होगा। साथ ही उत्पादित वस्तुओं की पलाश ब्रांडिंग की जा रही है।
इसके साथ ही माननीय केंद्रीय मंत्री ने सभी प्रखण्डों में वन धन केंद्रों के सफल संचालन हेतु निर्देश दिए। इसके लिए प्राशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। साथ ही वन उत्पादन के मूल्यवर्धन के लिए उचित कार्ययोजना के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही इस माध्यम से सीधा लाभ प्राप्त करते हुए ग्रामीणों की आजीविका वृद्धि पर भी विशेष रूप से जोर दिया।

Most Popular

Recent Comments