देवघर। युवा राजद देवघर जिला अध्यक्ष विनय कुमार यादव की अध्यक्षता में तपोवन में एक बैठक आयोजित की गई जिसमें मुख्य रुप से जिला कमेटी का विस्तार किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद भाई, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश कुमार यादव, राजद के वरिष्ठ नेता श्री प्रसाद यादव थे। जिला कमिटी में कार्तिक यादव को उपाध्यक्ष, शिव शंकर यादव को उपाध्यक्ष, विष्णु कुमार को सचिव, जेपी यादव को सचिव, पप्पू यादव को मुख्य सचिव, गौरव कुमार को जिला प्रवक्ता. सुमित कुमार दुबे को जिला मीडिया प्रभारी. नीलम यादव को देवीपुर प्रखंड अध्यक्ष, पिंटू कुमार यादव को मोहनपुर प्रखंड का युवा संगठन प्रभारी नियुक्त किया गया।
प्रदेश उपाध्यक्ष नौशाद भाई ने बताया कि अब राजद में काम करने वाले कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह दिया जाएगा। जमीनी स्तर पर जो कार्य कर रहे हैं उसे संगठन में जिम्मेदारी दी गई है।
जिला अध्यक्ष ने बताया कि राजद नए साल में नए तेवर के साथ काम करेगी इसीलिए आज जिला कमिटी का विस्तार किया गया है। जल्द ही सभी प्रखंड में कमिटी का विस्तार किया जाएगा।
जिला सदस्य के रूप में दशरथ कुमार, कंचन कुमार, मिट्ठू यादव, सचिन राय को बनाया गया।
मौके पर सुनील यादव, मुकेश कुमार यादव, गोपाल कुमार यादव, धीरज यादव, अवधी राज यादव, महेंद्र कुमार, पिंटू कुमार, कुलदीप कुमार, अविनाश, बबलू, सुभाष मांझी, पप्पू अवधे, गुड्डू, लक्ष्मण, चुनचुन, राहुल सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।