गिरिङीह: गिरिडीह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की सिफारिश पर राज्य सरकार ने भाकपा माओवादियों के एक करोड़ के इनामी नक्सली सहित 35 हार्डकोर नक्सली के खिलाफ सीआरपीएफ टीम पर हमला करने की साजिश रचने के मामले में देशद्रोह का मुकदमा चलाने की मंजूरी दी है। जानकारी के मुताविक इनमें एक करोड़ के इनामी पतिराम माझीं उर्फ अनलदा 25 लाख का इनामी अजय महतो के अलावा पिछले दिनों पुलिस की गिरफ्त में आए 25,25 लाख के झ्नामी दंपति प्रशान्त-जया के अलावा बीरजन मांझी बाबूलाल मांझी गिरथारी महतो शिवचंद महतो शाहेबराम संतोष रणविजय सिंह सुनील हांसदा इश्वर हांसदा डा किशोर डा उत्पल दा समेत अन्य शामिल है।गौरतलब है कि गिरिड़ीह जिले के नक्सल प्रभावित पीरटाड़ इलाके के खुखरा थाना क्षेत्र पुलिस ने काफी शोध करके उक्त नक्सलियों के खिलाफ जिला एवं पुलिस प्रशासन को आगे की र्कारवाई के लिए आवेदन समर्पित किया था। आवेदन का अध्यन कर डीसी राहुल कुमार ने राज्य सरकार के पास स्वीकृति प्रदान करने की अनुशंसा की थी। इसके बाद राज्य सरकार ने मंजूरी प्रदान की है।