टॉक टू डीसी कार्यक्रम से जुड़कर अपने सुझावों व समस्याओं को रखें उपायुक्त के समक्ष
प्रत्येक सोमवार को जिलावासियों के सुविधा हेतु टॉक टू डीसी (टॉक टू डीसी ) कार्यक्रम का आयोजन : उपायुक्त
देवघर। रविवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में साप्ताहिक *टॉक टू डीसी ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन पूर्वाहन 11:00 बजे से किया जाएगा। कोरोना काल में कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जिलावासी अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से अपने समस्याओं व सुझावों को उपायुक्त के समक्ष रख सकते हैं।
ज्ञात हो कि उपायुक्त श्री मंजुनाथ भजंत्री के पहल के पश्चात प्रत्येक सोमवार को पूर्वाहन 11:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के तक टॉक टू डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, ताकि अंतिम छोड़ के व्यक्ति की समस्याओं का समाधान किया जा सके।
इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान कोविड वैक्सिन को लेकर लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रखंडो के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया है।