13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त पहुंचे RVS एवं DVS

पलामू – कोविड-19 वैक्सीनेशन को लेकर उपायुक्त पहुंचे RVS एवं DVS

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर आज एक ओर जहां पलामू जिले के दो स्थानों पर कोविड-19 ड्राई रन किया गया। वहीं दूसरी ओर पलामू उपायुक्त श्री शशि रंजन ने वैक्सीन रखने हेतू की गई व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। इसे लेकर उपायुक्त ने रिजनल वैक्सीन स्टोर(RVS) एवं डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर (DVS) का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने वैक्सीन की रख-रखाव की व्यवस्थाओं, तैयारियों एवं वैक्सीन का प्रबंधन के बारे में जानकारी ली। साथ ही वैक्सीन के रख-रखाव में सावधानियां बरतते हुए उसका समुचित रख-रखाव सुनिश्चित करने का निदेश दिया। उपायुक्त ने डीप फ्रीजर, लाइन रेफ्रिजरेटर, वाटर कूलर, फ्रीजर आदि का अवलोकन किया। उन्होंने आइस लाइन्ड रेफ्रिजरेटर के तापक्रम अभिलेख तथा कोल्ड चेन उपकरण के रख-रखाव, आईस पैक तैयार करने की विधि एवं आईस पैक की स्थिति, वैक्सीन का ट्रांसपोर्टेशन के लिए उपयोग किये जाने वाले कोल्ड चेन की व्यवस्था एवं उसकी स्थिति को जाना। साथ ही उचित तापक्रम पर वैक्सीन को रखने एवं उसका सही से मॉनिटरिंग करने का निदेश दिया।
सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी एवं डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार ने उपायुक्त को बताया कि कोविड-19 के वैक्सीन की रख-रखाव हेतु रीजनल वैक्सीन स्टोर एवं डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन स्टोर में पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि वैक्सीन के रख-रखाव हेतु किसी तरह की कोई समस्याएं नहीं हो। यहां पलामू प्रमंडल के पलामू, गढ़वा एवं लातेहार जिले की वैक्सीन रखा जाता है।
मौके पर सिविल सर्जन डॉ. जॉन एफ केनेडी, डीआरसीएचओ डॉ. अनील कुमार, डॉ. एमपी सिंह, डीपीएम स्वास्थ्य दीपक कुमार, रिजनल कॉडिनेटर आईईसी कनक राज पाठक आदि उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments